हैदराबाद: भाजपा अध्यक्ष नड्डा की 9 जून को होने वाली रैली स्थगित
हैदराबाद: भाजपा अध्यक्ष नड्डा की 9 जून को होने वाली रैली स्थगित Social Media
भारत

हैदराबाद: भाजपा अध्यक्ष नड्डा की 9 जून को होने वाली रैली स्थगित

Author : Priyanka Sahu

हैदराबाद, भारत। देश में कोरोना वायरस के संकट काल के चलते सभी कार्य वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हो रहे हैं। इस दौरान कई नेता रैलियां भी वीडियों कांफ्रेंस के माध्‍यम से संबाधित कर रहे है। हाल ही में तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी के महासचिव चिंता सांबा मूर्ति ने आज रविवार को बताया कि, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी नौ जून को प्रस्तावित रैली होनी वाली थी, जो स्थगित हो गई है।

चिंता सांबा मूर्ति ने अपने बयान में कहा :

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महासचिव चिंता सांबा मूर्ति ने अपने बयान में ये बात भी कही है कि, भाजपा ने वर्ष 2019 में दूसरी बार जीत हासिल करने के बाद केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक साल के कार्यकाल को पूरा करने पर रैली करने का फैसला किया था। प्रस्तावित रैली के दौरान पार्टी अपने ऐतिहासिक फैसलों के अलावा केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के सामने रखना चाहती थी।

अब रैली की अगली तारीख की होगी घोषणा :

बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की आगामी नौ जून हो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य में रैली होने वाली थी। हालांकि, इस दौरान भाजपा के महासचिव चिंता सांबा मूर्ति ने ये भी कहा है कि, रैली की अगली तारीख के बारे में घोषणा भी शीघ्र की जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT