अटल जी को समर्पित 'कुछ यादें कुछ मुलाकातें' यूट्यूब चैनल जेपी नड्डा ने किया लॉन्च
अटल जी को समर्पित 'कुछ यादें कुछ मुलाकातें' यूट्यूब चैनल जेपी नड्डा ने किया लॉन्च  Twitter
भारत

अटल जी को समर्पित 'कुछ यादें कुछ मुलाकातें' यूट्यूब चैनल जेपी नड्डा ने किया लॉन्च

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की आज 16 अगस्‍त को पुण्यतिथि है, इस दौरान उन्‍हें उनकी पुण्‍यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किया जा रहा है। इस बीच आज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा अटल जी को समर्पित एक यूट्यूब चैनल 'कुछ यादें कुछ मुलाकातें' का उद्घाटन किया गया।

श्याम जाजू का यू-ट्यूब चैनल लॉन्च :

अटल जी को समर्पित यूट्यूब चैनल 'कुछ यादें कुछ मुलाकातें' का उद्घाटन करने के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस दौरान अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। ऐसी पार्टी में बहुत सी गतिविधियां संस्कारों के आधार पर होती हैं। इस संस्कारों में से होते हुए बहुत से संस्मरणों के आधार पर भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण हो, इसकी जरूरत महसूस होती है। आज श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर श्री श्याम जाजू का यू-ट्यूब चैनल लॉन्च हो रहा है। जिसमें आज आप श्रद्धेय अटल जी के बारे में बता रहे हैं।

श्याम जाजू जी ने लंबे समय तक पार्टी के साथ काम किया है, आपके पास संस्मरणों की तिजोरी है। पार्टी के संस्कार और संस्मरण आप भाजपा कार्यकर्ताओं तक चैनल के माध्यम से डिजिटल रूप में पहुंचाएंगे। इससे भाजपा की कार्यशैली जनता और कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचेगी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

इसके अलावा आज सुबह अटल समाधि स्थल पर जाकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अहम बिहारी वाजपेयी को पुष्प चढ़ाकर नमन किया और अपने ट्वीट में यह भी कहा- भारतीय राजनीति के युगपुरुष, भाजपा के संस्थापक, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन। असंख्य कार्यकर्ताओं के पथ-प्रदर्शक अटल जी का पूरा जीवन देश को समर्पित रहा, लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

बता दें कि, अटल बिहारी वाजपेयी जी को भारत माँ के सच्चे सपूत, राष्ट्र पुरुष, राष्ट्र मार्गदर्शक, सच्चे देशभक्त ना जाने कितनी उपाधियों से पुकार जाता है, अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 में मध्य प्रदेश के ऋषि गालव की तपोभूमि ग्वालियर में हुआ था और वर्ष 2018 में 16 अगस्त के दिन अटल बिहारी का निधन हो गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT