Kamal Nath Meet Sonia Gandhi
Kamal Nath Meet Sonia Gandhi Priyanka Sahu -RE
भारत

राज्य की स्थिति बताने सोनिया गांधी से मिले कमलनाथ

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। मध्यप्रदेश के सियासी घटनाक्रम पर फैसला आना बाकी है, अब आगे की रणनीति क्या होगी ये BJP विधायक दल की आज शाम होने वाली बैठक के बाद पता चल सकेगा। इसी बीच मध्यप्रदेश के कार्यकारी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज 23 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और उन्हें राज्य की स्थिति के बारे में अवगत कराया।

मीडिया से चर्चा में कमलनाथ ने कहा :

सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद कमलनाथ जब बाहर निकले तो इस दौरान उन्‍होंने मीडिया से चर्चा के दौरान अपनी कुछ प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए ये बात कही।

हम लड़ेंगे आगे मजबूती से सामना करेंगे। नेता से ज्यादा पैसों का उपयोग हुआ मुझे कोई दुख और दर्द नहीं है, किसी पद का दुख इस बात का है कि बहुत सारी चीज है जो शुरू करनी थी...वह रह गई अधूरी रह गई आगे 24 उप चुनाव में जनता तय करेगी।
कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ

बता दें कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए, वहीं उनके कांग्रस के 22 विधायकों की बगावत के बाद एमपी सरकार अल्पमत में आ गई थी और कमलनाथ को भी इस्तीफा देना पड़ा।

अब कौन बनेगा मुख्यमंत्री ?

प्रदेश से कमलनाथ सरकार की विदाई होने के बाद अब इस बात पर सस्पेंस है कि, मुख्यमंत्री कौन होगा? वैसे तो दो प्रबल दावेदार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम काफी चर्चा में है, लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT