तमिलनाडु के कर्नाटक में चलती ट्रेन पर गिरे पत्‍थर- पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बे
तमिलनाडु के कर्नाटक में चलती ट्रेन पर गिरे पत्‍थर- पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बे Social Media
भारत

तमिलनाडु के कर्नाटक में चलती ट्रेन पर गिरे पत्‍थर- पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बे

Author : Priyanka Sahu

तमिलनाडु, भारत। तमिलनाडु में अभी तक बारिश ने हाहाकार मचा रखा था और अब आज शुक्रवार को सुबह-सुबह के वक्‍त इस राज्‍य में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। दरअसल, आज बेंगलुरु के टोपपुरू-सिवदी के बीच कुछ इस तरह का ट्रेन हादसा हुआ है, ट्रेन पटरी पर चल रही, इसी दौरान अचानक ट्रेन पर पत्थर गिरने लगे।

पटरी से उतरे ट्रेन के 5 डिब्बे :

बताया जा रहा है कि, चलती कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन के ऊपर पहाड़ से बड़ा बोल्डर टूटकर गिर पड़ा और फिर चलती ट्रेन बेपटरी हो गई यानी ट्रेन पटरी से उतार गई, इस दौरान ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे। हादसे के वक्त ट्रेन में 2348 यात्री सवार थे, लेकिन गनीमत की बात तो यह है कि, ट्रेन हादसे में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है, सभी सुरक्षित है। दक्षिण रेलवे ने कहा- बेंगलुरू जाने वाली एक ट्रेन के पांच डिब्बे शुक्रवार को यहां बोल्डर गिरने के बाद पटरी से उतर गए, लेकिन करीब 2000 यात्री सुरक्षित हैं। कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस गुरुवार शाम 6.05 बजे केरल में ईस्ट से रवाना हुई थी।

यात्रियों की सुविधा के लिए बसों की व्यवस्था :

तो वहीं, आधिकारिक बयान के अनुसार, 12 नवंबर को लगभग 3:50 बजे चलती ट्रेन पर अचानक बोल्डर गिरने के कारण, ट्रेन नंबर 07390 कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस के 5 डिब्बे (बेंगलुरु-सलेम सेक्शन), बेंगलुरु के टोप्पुरू-सिवडी के बीच पटरी से उतर गए। इसे टोपपुरू में रोका जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए टोपपुरू में 15 बसों की व्यवस्था की जा रही है। दुर्घटना स्थल पर 5 बसों की व्यवस्था की जा रही है। रेलवे ने होसुर 04344-222603, बेंगलुरु 080-22156554 और धर्मपुरी 04342-232111 में हेल्प डेस्क खोला है। वरिष्ठ अधिकारी स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। नमंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) बेंगलुरु, श्याम सिंह सहित अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची। डॉक्टर के साथ दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) और चिकित्सा उपकरण वैन तुरंत मौके पर पहुंची।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT