प्रियांक खड़गे को चुनाव आयोग का नोटिस
प्रियांक खड़गे को चुनाव आयोग का नोटिस Raj Express
भारत

Karnataka Election : प्रियांक खड़गे को चुनाव आयोग का नोटिस

News Agency, राज एक्सप्रेस

नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस के प्रत्याशी एवं पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के पुत्र प्रियांक खड़गे (Priyank Kharge) को बुधवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। आयोग ने चित्तापुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी प्रियांक खड़गे को गुरुवार की शाम पांच बजे तक नोटिस का जवाब देने का समय दिया है।

भारतीय जनता पार्टी ने प्रियांक खड़गे के खिलाफ आयोग से शिकायत की है कि उन्होंने नरेन्द्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। शिकायत में कहा गया है प्रियांक खड़गे ने 30 अप्रैल को कलाबुर्गी में एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

आयोग ने एक बयान में कहा है कि इस टिप्पणी को प्रथम दृष्टया आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए टिप्पणीकर्ता से जवाब मांगा गया है।

बयान के अनुसार प्रियांक खड़गे से कहा गया है कि वह चार मई की शाम 1700 बजे तक इस नोटिस का जवाब दें और बतायें कि उनके खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में उचित कार्रवाई क्यों न की जाए।

नोटिस में कहा गया है कि यदि प्रियांक खडगे निर्धारित समय सीमा में नोटिस का जवाब नहीं देते हैं तो यह समझा जायेगा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं कहना है और ऐसी स्थिति में इस मामले में उचित कार्रवाई करने का निर्णय ले लेगा।
कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव 10 मई को होंगे। मतगणना 13 मई को की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT