King Charles III को कैंसर
King Charles III को कैंसर Raj Express
भारत

King Charles III को कैंसर, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय का इलाज शुरू कर दिया गया है।

  • डॉक्टरों ने सार्वजनिक कर्तव्यों को स्थगित करने की दी सलाह।

  • अटकलों को रोकने के लिए शाही परिवार ने सार्वजनिक की जानकारी।

King Charles III Cancer : नई दिल्ली। ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय (King Charles III) को कैंसर की पुष्टि ब्रिटैन के शाही राज परिवार ने बयान जारी करके कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने King Charles III के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। ब्रिटेन के शाही परिवार ने बताया कि, प्रोस्टेट वृद्धि के इलाज के दौरान ही इस कैंसर की पहचान हुई। राजा चार्ल्स तृतीय का इलाज शुरू कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने King Charles III के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिलने के बाद अपने आधिकारिक अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, मैं भारत के लोगों के साथ मिलकर महामहिम राजा चार्ल्स तृतीय के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

शाही परिवार की ओर से बताया गया कि, नियमित उपचार शुरू कर दिया गया है, इस दौरान डॉक्टरों ने उन्हें सार्वजनिक-सामना करने वाले कर्तव्यों को स्थगित करने की सलाह दी है। इस पूरी अवधि के दौरान, महामहिम हमेशा की तरह राज्य के कामकाज और आधिकारिक कागजी कार्रवाई करते रहेंगे।

शाही परिवार की ओर से आगे बताया गया कि, वह अपने इलाज को लेकर पूरी तरह से सकारात्मक हैं और जल्द से जल्द पूर्ण सार्वजनिक कर्तव्य पर लौटने के लिए उत्सुक हैं। महामहिम ने अटकलों को रोकने के लिए अपने इलाज को साझा करने का फैसला किया है और इस उम्मीद में कि, यह दुनिया भर के उन सभी लोगों के लिए सार्वजनिक समझ में मदद करेगा जो कैंसर से प्रभावित हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT