राज एक्सप्रेस। बीते कुछ दिनों से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने दिव्य दरबार और चमत्कारों को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। कुछ लोग शास्त्री की तारीफ के पुल बांध रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो चमत्कारों पर सवाल उठाते हुए उनकी आलोचना कर रहे हैं। इस विवाद के बीच धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी की शादी की अफवाहें भी तूल पकड़ रही हैं। हालांकि शादी की इन बातों का धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खंडन किया है। लेकिन सोशल मीडिया पर अब भी दोनों को लेकर कई बातें हो रही हैं। इन बातों में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और जया किशोरी की पढ़ाई भी शामिल है। तो चलिए आपको बताते हैं इनके बारे में।
जया किशोरी और उनकी पढ़ाई :
जया किशोरी एक मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक के तौर पर काफी मशहूर हो चुकी हैं। उनकी कथा और बातों को सुनने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है। वे आज देश के हर हिस्से में कथावाचन करती हैं और मोटिवेशनल स्पीच देती हैं। जानकारी के अनुसार जया किशोरी ने B.Com तक पढ़ाई की है। जिसके बाद वे कथावाचन करने लगी और लोगों को कथा सुनाने के साथ ही अपने मोटिवेशनल स्पीच से आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती हैं।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और उनकी पढ़ाई :
कथावाचन के जरिए आज भारत के लगभग हर हिस्से में अपनी पहचान बना चुके धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री काफी शोहरत हासिल कर चुके हैं। उनकी कथा सुनने के लिए लाखों की संख्या में अनुयायियों की भीड़ लग जाती है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अव्य्म को हनुमान और बालाजी का भक्त बताते हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बीए तक की पढ़ाई की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।