ऑक्सीजन की कमी : वायु सेना ने संभाला मोर्चा देश और विदेश से भरी उड़ान
ऑक्सीजन की कमी : वायु सेना ने संभाला मोर्चा देश और विदेश से भरी उड़ान Social Media
भारत

ऑक्सीजन की कमी : वायु सेना ने संभाला मोर्चा देश और विदेश से भरी उड़ान

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों में वायु सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है और ऑक्सीजन की आपूर्ति में मदद के लिए आज उसके विमानों तथा हेलिकॉप्टरों ने देश तथा विदेश से कई उड़ान भरीं।

वायु सेना का एक सी -17 विमान तड़के 2 बजे सिंगापुर के चांगी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए हिंडन एयर बेस से रवाना हुआ। विमान सुबह पौने आठ बजे सिंगापुर पहुंचा। चार खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनरों को लोड करने के बाद, यह विमान कंटेनरों को पानागढ़ एयर बेस के लिए रवाना हुआ।

एक और सी -17 विमान हिंडन एयर बेस से सुबह आठ बजे पुणे एयर बेस के लिए रवाना हुआ था जहां से दो खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर ट्रकों को विमान पर लादा गया था, जिसने बाद में जामनगर एयर बेस के लिए उड़ान भरी। इससे पहले एक अन्य सी-17 विमान ने आज दिन में दो खाली कंटेनर जोधपुर से जामनगर पहुंचाए थे।

एक चिनूक हेलीकाप्टर और एक एन-32 सैन्य परिवहन विमान ने कोविड परीक्षण उपकरण क्रमश: जम्मू से लेह और जम्मू से करगिल तक पहुंचाए। उपकरणों में बायो सेफ्टी कैबिनेट, सेंट्रीफ्यूज और स्टेबलाइजर्स शामिल थे। इन मशीनों को वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) द्वारा बनाया गया है और अब जांच क्षमता को बढ़ाने के लिए इन्हें केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को दिया गया है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT