भारत के नायक भीमराव बाबासाहेब को याद कर PM समेत कई नेताओं ने किया नमन
भारत के नायक भीमराव बाबासाहेब को याद कर PM समेत कई नेताओं ने किया नमन Priyanka Sahu -RE
भारत

भारत के नायक भीमराव बाबासाहेब को याद कर PM समेत कई नेताओं ने किया नमन

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की आज 14 अप्रैल को 130वीं जन्म जयंती है, उन्‍हें भारत के महान व्यक्तित्व और नायक के रूप में जाना जाता है। इस दौरान देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने बाबासाहेब को नमन कर ट्वीट संदेश साझा किए हैं।

अम्बेडकर की जयंती पर PM मोदी ने कहा-

भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा।

भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्‍पी, बाबासाहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि! डॉ आंबेडकर ने समतामूलक न्‍यायपूर्ण समाज बनाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। आज हम उनके जीवन तथा विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने आचरण में ढालने का संकल्‍प लें।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर मैं उन्हें सादर नमन करता हूँ। संविधान निर्माता के रूप मे उनका जो योगदान है उसका यह देश हमेशा ऋणी रहेगा। आधुनिक भारत की नींव तैयार करने में उनकी महती भूमिका रही है। बाबासाहेब की प्रेरणा से उसी नींव पर हम नए भारत का निर्माण कर रहे हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

अमित शाह ने किया बाबासाहेब अम्बेडकर को नमन :

भारत रत्न बाबासाहेब अम्बेडकर जी ने समाज के वंचित वर्ग को शिक्षित व सशक्त किया और हमें न्याय व समता पर आधारित एक ऐसा प्रगतिशील संविधान दिया जिसने देश को एकता के सूत्र में बाँधने का काम किया। बाबासाहेब का विराट जीवन व विचार हमारी प्रेरणा का केंद्र है। उन्हें कोटिशः नमन।
गृह मंत्री अमित शाह

बाबासाहेब के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता :

सामाजिक समरसता एवं समानता का मूलमंत्र देने वाले विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र 'भारत' के संविधान के निर्माता, भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन। राष्ट्र निर्माण को समर्पित बाबासाहेब के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
भारत अब साबित कर रहा है कि वास्तव में समय पर पुनः प्राप्त करना संभव है। आज हम बाबासाहेब को याद करते हैं जिन्होंने उन कठिन सवालों को पूछा जिन्होंने हमारे देश को प्रगति के रास्ते पर लाने में मदद की।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

अम्बेडकर जयंती पर CM केजरीवाल ने किया नमन :

भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जन्म जयंती पर उन्हें सादर नमन। बाबा साहब के विचार और आदर्श आज भी हम सबको प्रेरणा देते हैं।
अरविंद केजरीवाल, दिल्‍ली के मुख्यमंत्री
महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी, संविधान शिल्पी, सामाजिक न्याय के प्रणेता, अद्वितीय विधिवेत्ता 'भारत रत्न' बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को उनकी जयंती पर नमन। आपके द्वारा पोषित सामाजिक न्याय एवं समतामूलक समाज का दीप सदैव प्रज्ज्वलित रहेगा।
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT