बधाई देने वाले हर एक नेता को ममता दीदी दे रही ये जवाब
बधाई देने वाले हर एक नेता को ममता दीदी दे रही ये जवाब Social Media
भारत

बधाई देने वाले हर एक नेता को ममता दीदी दे रही ये जवाब

Author : Priyanka Sahu

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में जीत हा‍सिल कर एक बार फिर राज्‍य की सियासत में ममता दीदी की TMC की सरकार है और आज 5 मई को ममता बनर्जी ने तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली है। इसके बाद उन्‍हें बधाईयां मिलने का तांता लगा है। तमाम नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं...

ममता दीदी के लिए PM मोदी का आया बधाई संदेश :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए ममता बनर्जी के लिए बधाई संदेश साझा कर कहा-पश्चिम बंगाल में जीत के लिए ममता दीदी को बधाई। केंद्र लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और COVID-19 महामारी को दूर करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को हर संभव समर्थन देना जारी रखेगा।

PM की शुभकामना का दीदी ने दिया धन्‍यवाद :

तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए CM ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर कहा- नरेंद्र मोदी जी आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मैं पश्चिम बंगाल के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए केंद्र के निरंतर समर्थन की आशा करती हूं। मैं अपना पूरा सहयोग देता हूं और आशा करता हूं कि, अन्य चुनौतियों के बीच हम इस महामारी से लड़ सकते हैं और केंद्र-राज्य संबंधों के लिए एक नया मानदंड स्थापित कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा भी अन्‍य तमाम नेताओं ने मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई दी और इस दौरान ममता बनर्जी ने सभी बधाई देने वाले नेताओं के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए धन्‍यवाद कहा है। आइये देखेते है और किन-किन नेताओं ने बधाई संदेश आया है-

ओडिशा के CM ने ममता बनर्जी को दी बधाई :

लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने के लिए ममता जी को हार्दिक बधाई। मुझे यकीन है कि, आपके नेतृत्व में राज्य नई ऊंचाइयों को मापेगा। शुभकामनाएँ।
ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक
इस गर्मजोशी के लिए नवीन ओडिशा जी को धन्यवाद। मैं इस विश्वास के साथ जीने का अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा कि बंगाल के लोगों ने बंगाल के विकास को बहुत तेज गति से जारी रखने के लिए मुझे दोहराया है।
ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी CM ममता बनर्जी को बधाई दी। तो वहीं, बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को धन्यवाद कहते हुए कहा- बंगाल के लोगों ने देश के बाकी हिस्सों के लिए मार्ग प्रशस्त किया है। भाजपा की नफरत की राजनीति बहुत जल्द भारत से बाहर हो जाएगी।

बधाई देने पर CM बनर्जी CM गहलोत को कहा धन्‍यवाद :

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट के जरिए ममता बनर्जी को शुभकामना दी। तो वहीं, ममता बनर्जी ने भी उन्‍हें धन्यवाद देते हुए कहा- यह हमारे लोकतंत्र को उत्पीड़न और घृणा के चंगुल से निकालने की लड़ाई थी। यह मेरे लोगों के अधिकारों की लड़ाई थी और यह मां, माटी, मानुष की एक और जीत है।

इसके अलावा दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी को शुभकामना दी। तो वहीं, CM ममता बनर्जी ने उन्‍हें धन्यवाद कहते हुए कहा- आपके निरंतर समर्थन और सहयोग की प्रतीक्षा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT