Vishwakarma Jayanti 2021: भगवान विश्वकर्मा जयंती पर नेताओं की देशवासियों को शुभकामनाएं
Vishwakarma Jayanti 2021: भगवान विश्वकर्मा जयंती पर नेताओं की देशवासियों को शुभकामनाएं Social Media
भारत

Vishwakarma Jayanti 2021: भगवान विश्वकर्मा जयंती पर नेताओं की देशवासियों को शुभकामनाएं

Author : Priyanka Sahu

Vishwakarma Jayanti 2021: हिंदू धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों के अनुसार भगवान विश्वकर्मा को निर्माण और सृजन का देवता माना जाता है। उन्हें देवाताओं के शिल्पी के रूप में भी जाना जाता है। हर साल विश्व​कर्मा पूजा 17 सितंबर को मनाई जाती है और पूरे विधि विधान से विश्‍वकर्मा पूजा की जाती है। ​इस दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था, इसलिए इसे विश्वकर्मा जयंती भी कहते हैं। विश्व​कर्मा जयंती के खास मौके पर देशवासियों के लिए PM समेत तमाम नेताओं का शुभकामना संदेश आया है।

विश्वकर्मा जयंती पर सभी को शुभकामनाएं :

ब्रह्मांड के सबसे बड़े वास्तुकार माने जाने वाले भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामना देते हुए ट्वीट में लिखा- भगवान विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। देशवासियों पर देवशिल्पी की कृपा सदैव बनी रहे और हमारा देश प्रगति और समृद्धि की नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त करता रहे।

शिल्पकला एवं वास्तुकला में पारंगत, सृष्टि के सृजनकर्ता, देव-शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर सभी देशवासियों एवं परिश्रमी शिल्पकारों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान विश्वकर्मा जी से सर्वजन के जीवन में सुख-समृद्धि, उन्नति, खुशहाली एवं आरोग्य की प्रार्थना करता हूँ।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
समस्त देशवासियों को वास्तु शास्त्र के आदि प्रवर्तक देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं। इस पावन पर्व पर अपने सृजनात्मक कौशल से आधुनिक व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अमूल्य योगदान देने वाले देश के सभी परिश्रमी शिल्पियों को नमन करता हूँ।
गृह मंत्री अमित शाह
भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर आप अभी को हार्दिक शुभकामनाएं। इस पावन अवसर पर देश की श्रम शक्ति और शिल्पकारों का मैं अभिनंदन करता हूँ।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती के शुभ अवसर पर समस्त देशवासियों और प्रदेश वासियों को अनंत मंगलकामनाएं एवं बधाई!
सपा प्रमुख अखिलेश यादव
श्रमिकों, कारीगरों, किसानों और कार्मिकों के राष्ट्रनिर्माण और समाज के प्रगति व उत्थान में योगदान के प्रतीक विश्वकर्मा पूजा की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।
तेजस्‍वी यादव
वास्तुकला कौशल में सर्वश्रेष्ठ भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आधुनिक और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध सभी परिश्रमी शिल्पकारों को नमन करता हूँ।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
मेहनतकशों एवं शिल्पकारों के सम्मान का प्रतीक ‘विश्वकर्मा पूजा’ की प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार
देव शिल्पी, निर्माण एवं सृजन के देवता श्री विश्वकर्मा जी की जयंती की समस्त शिल्पकारों, सृजन कर्मियों, अभियंताओं एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। अपनी ऊर्जा एवं कौशल से 'आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण हेतु संकल्पित समस्त शिल्पियों का कोटि-कोटि अभिनंदन।
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT