Hindi Diwas 2023
Hindi Diwas 2023  Raj Express
भारत

Hindi Diwas 2023 : PM मोदी समेत तमाम नेताओं ने देश व प्रदेशवासियों को दी 'हिंदी दिवस' की बधाई

Priyanka Sahu

Hindi Diwas 2023 : भारत की मातृभाषा हिंदी राष्ट्र का गौरव है। यह समृद्ध भाषा राष्ट्र की एकता व अखंडता की नींव है। आज 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के तमाम नेताओं ने देश व प्रदेशवासियों को हिंदी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं और ट्वीट में लिखा, "मेरे सभी परिवारजनों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि हिन्दी भाषा राष्ट्रीय एकता और सद्भावना की डोर को निरंतर मजबूत करती रहेगी।"

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए हिंदी दिवस की बधाई दी और कहा- हिंदी दिवस के इस अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूँ। हिंदी का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है, यह हमारी भाषा है, हमारी शान है।

हिंदी महज एक भाषा नहीं, अपितु हमारे जीवन मूल्यों, संस्कारों तथा राष्ट्रीय एकता का बोध कराने वाली पूरी संस्कृति है। 'हिंदी दिवस' की प्रदेश वासियों एवं हिंदी प्रेमियों को ढेरों बधाई! आइए, इसके विकास और इसे विश्व-ग्राम की भाषा बनाने के लिए संकल्पित हों।
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ
हिंदी दिवस के अवसर पर सभी देश और विदेशों में रहने वाले हिंदी प्रेमियों को शुभकामनाएँ। भाषा के प्रति बढ़ती वैश्विक रूचि हिन्दी की सरलता, सहजता और शालीनता का प्रतीक है। हिंदी भाषा में योगदान देने एवं विश्वस्तरीय जागरूकता पैदा करने में लगे सज्जनों की मैं सहृदय सराहना करता हूँ।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर
हिन्दी दिवस की सभी हिन्दी प्रेमियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ। हिन्दी भारत में भावात्मक एकता, परस्पर सौहार्द और सद्भावना को मज़बूत करने का माध्यम होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय संपर्क भाषा भी है। भारत ही नहीं विश्व के कई देशों में हिन्दी की लोकप्रियता बढ़ी है। हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाओं का और अधिक प्रचार-प्रसार हो और हमारी भाषाएँ समृद्ध बने, यही हम सबका संकल्प हो।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
मीरा, सीताराम और विजयदान राजस्थानी साहित्य की पहचान जगनिक का वीर, सूरदास का वात्सल्य या बिहारी का श्रृंगार रस हो हिंदी ने काव्य व गद्य के माध्यम से समाज की सार्थक अभिव्यक्ति की है। निराला, प्रेमचंद व अज्ञेय जैसे असंख्य नक्षत्रों से प्रदीप्त हिंदी को समर्पित इस दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई।
राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत
आप सभी को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। समस्त भारत देश को एकता के सूत्र में बांधने वाली 'हिन्दी' मात्र भाषा नहीं अपितु भावों की अभिव्यक्ति है। आइए, इस अवसर पर देशभक्ति, संस्कृति और समृद्धि की प्रतीक मातृभाषा हिन्दी के संवर्धन हेतु जागरूकता फैलाने का संकल्प लें।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
मातृभाषा के रूप में हर राज्य के पास स्थानीय भाषाओं का अनमोल खजाना है, लेकिन भारत की एकता में राजभाषा हिंदी की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। हमें गर्व है कि मोदी सरकार के प्रयासों से विश्व मंच पर हिंदी का गौरव निरंतर बढ़ा है। हिंदी दिवस पर सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक अभिनंदन।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT