भारत के नायक भीमराव की पुण्यतिथि पर नेताओं ने किया नमन
भारत के नायक भीमराव की पुण्यतिथि पर नेताओं ने किया नमन Priyanka Sahu -RE
भारत

Mahaparinirvan Diwas: भारत के नायक भीमराव की पुण्यतिथि पर नेताओं ने किया नमन

Priyanka Sahu

Mahaparinirvan Diwas: भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की आज 6 दिसंबर को पुण्यतिथि है, उन्‍हें भारत के महान व्यक्तित्व और नायक के रूप में जाना जाता है। हर वर्ष 6 दिसंबर को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई जाती है, इस मौके पर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने बाबासाहेब को नमन कर ट्वीट संदेश साझा किए हैं।

राष्ट्रपति ने बीआर अंबेडकर को पुष्पांजलि की अर्पित :

बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बाबासाहेब डॉ बीआर अंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर संसद भवन लॉन, नई दिल्ली में पुष्पांजलि अर्पित की।

भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर सादर श्रद्धांजलि।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उनके विचार व आदर्श सदैव हमें प्रेरित करते रहेंगे :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा- भारत रत्न बाबासाहेब आम्बेडकर जी ने भारत को एक ऐसा प्रगतिशील व सर्वसमावेशी संविधान दिया, जिसने पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने के साथ-साथ देश के हर नागरिक को अपना जीवन संवार कर देश के विकास में भागीदार बनने की प्रेरणा दी। उनके विचार व आदर्श सदैव हमें प्रेरित करते रहेंगे।

भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर जी ने समरसता और राष्ट्रीय एकता की भावना को पिरोकर संविधान का सृजन किया। मोदी सरकार द्वारा देश के नवनिर्माण में उनके बताए सिद्धांतों की महत्वपूर्ण भूमिका है। बाबासाहेब की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूँ।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
आज बाबा साहेब का महापरिनिर्वाण दिवस है। जब देश में बढ़ता हुआ सामाजिक अन्याय, हिंसा और भेदभाव देखता हूँ तो सोचता हूँ कि अभी बहुत काम बाक़ी है- बाबा साहेब का सपना अब भी दूर है। लेकिन हम वहाँ तक ज़रूर पहुँचेंगे। उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

मुख्‍यमंत्रियों ने दी भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि :

महान विधिवेत्ता, सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर, भारत के सर्वसमावेशी संविधान के शिल्पकार, 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्र निर्माण एवं समतामूलक समाज की स्थापना हेतु आपके कार्य सभी के लिए महान प्रेरणा हैं।
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ
समाज के हर पीड़ित और वंचित वर्ग के लिए न्याय और समानता की लम्बी लड़ाई लड़ने वाले भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन।
दिल्ली के मुख्यमंंत्री अरविंद केजरीवाल
भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। भारत के संविधान के मुख्य वास्तुकार और एक समाज सुधारक के रूप में, उन्होंने सामाजिक न्याय और समानता के आदर्शों को बनाए रखने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका जीवन और सिद्धांत हमेशा एक मार्गदर्शक प्रकाश रहेगा।
राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत
“समानता एक कल्पना हो सकती है, लेकिन फिर भी इसे एक गवर्निंग सिद्धांत रूप में स्वीकार करना होगा" - डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक समानता के प्रति समर्पित, महान विधिवेत्ता, संविधान निर्माता 'भारत रत्न' डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT