Lala Lajpat Rai Death Anniversary
Lala Lajpat Rai Death Anniversary Priyanka Sahu -RE
भारत

Lala Lajpat Rai Death Anniversary: देश में स्वाधीनता की अलख जगाने वाले लाला लाजपत जी को नेताओं ने किया नमन

Priyanka Sahu

Lala Lajpat Rai Death Anniversary: पंजाब केसरी के नाम से प्रसिद्ध लाला लाजपत राय को आज 17 नवंबर को कई नेताओं ने याद कर नमन किया है। दरअसल, लाला लाजपत राय ने देश में एक अच्‍छे राजनेता, लेखक और वकील के तौर पर अपनी छाप छोड़ी थी और अपना अमूल्य योगदान देते हुए 1928 में आज ही की तारीख 17 नवंबर को देश की आजादी के लिए प्राण तक न्योछावर कर दिए थे। ऐसे में लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि के मौके पर देश के कई नेताओं ने उन्‍हें याद कर श्रद्धांजलि दी है।

लाला लाजपत राय का जन्म:

लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी, 1865 को हुआ था, जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।अपने प्राणों की आहुति देकर देश में स्वाधीनता की अलख जगाने वाले, साइमन कमीशन के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करने वाले और लाल-बाल-पाल की त्रिमूर्ति में से एक ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय जी की पुण्यतिथि पर इन नेताओं ने ट्वीट जारी कर नमन किया है।

नेताओं द्वारा जारी किए गए ट्वीट्स -

अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले, 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय जी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें कोटिशः नमन करता हूँ। मातृभूमि के लिए लालाजी का प्रेम, समर्पण और बलिदान आज भी सभी देशवासियों के लिए अनुकरणीय है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
राष्ट्र की स्वाधीनता के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले, माँ भारती के वीर सपूत एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी "पंजाब केसरी" लाला लाजपत राय जी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन। देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्तंभ है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी, पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय जी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। मातृभूमि की आजादी के लिए उनके द्वारा किया गया संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।
सचिन पायलट
“मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी l" — लाला लाजपत राय स्वतंत्रता संग्राम के मज़बूत स्तंभ, ‘पंजाब केसरी’, लाला लाजपत राय जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।
कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
स्वाधीनता आंदोलन को दिशा देने वाले, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन। साइमन कमीशन विरोध के दौरान लाठी-चार्ज में घायल होने पर लाला जी ने कहा था कि ‘मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अद्भुत संगठनकर्ता एवं लेखक, मातृभूमि की स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। माँ भारती की सेवा को समर्पित रहा आपका त्यागमय जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा पुंज है।
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT