विशाखापट्टनम गैस त्रासदी हादसे पर नेताओं की आई दु:ख भरी प्रतिक्रिया
विशाखापट्टनम गैस त्रासदी हादसे पर नेताओं की आई दु:ख भरी प्रतिक्रिया Priyanka Sahu -RE
भारत

विशाखापट्टनम गैस त्रासदी हादसे पर नेताओं की आयी दु:ख भरी प्रतिक्रिया

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। देश की धरती पर कोरोना महामारी के संकट काल के अलावा कई शहरों में भयावह घटनाओं से भी दहशत का माहौल बना हुआ है। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस रिसाव का बड़ा हादसा हुआ है, जिसके चलते ट्विटर पर भी हैशटैग #VizagGasTragedy और #BhopalGasTragedy ट्रेंड हो रहे हैं। तो वहीं सुबह से कई नेताओं का ट्वीट के माध्‍यम से दु:ख भरी प्रतिक्रियाओं का दौर भी जारी हैं। जानिए किसने क्‍या कहा?

विशाखापट्टनम हादसे पर नेताओं ने प्रतिक्रियाएं :

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया दुख :

विशाखापट्टनम के हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए लिखा- विशाखापट्टनम के पास गैस रिसाव की खबर से दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। मैं घायलों के ठीक होने और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।

भाजपा अध्यक्ष ने किया दुख व्‍यक्‍त :

भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा- त्रासदी के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, मैं सभी की सलामती की प्रार्थना करता हूं। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रशासन के साथ समन्वय में हर संभव राहत प्रदान करने का अनुरोध करता हूं।

गैस लीक की घटना अमित शाह ने किया ये ट्वीट :

विशाखापट्टनम में गैस लीक की घटना पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, ''विजाग में गैस लीक की घटना परेशान करने वाली है, हम लगातार और करीब से घटना की निगरानी कर रहे हैं। मैं विशाखापट्टनम के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।''

गैस लीक घटना पर चंद्रबाबू नायडू की प्रतिक्रिया :

वहीं, टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, वह विशाखापट्टनम में गैस लीक होने की घटना से सकते में हैं। उन्होंने शहर के लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की। नायडू ने ट्वीट किया कि संकट के समय में नेताओं और कार्यकर्ताओं को लोगों की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए।

राहुल गांधी ने जताया दुख :

इसके साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गैस लीक की घटना पर दुख जताते हुए पार्टी के स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करें। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- 'मैं विजाग (आंध्र प्रदेश) में गैस लीक के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। मैं इलाके के कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करें। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं अस्पताल में भर्ती लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'

किशन रेड्डी ने जताया दुख :

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि, गैस लीक में मरने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। स्थिति का जायजा लेने के लिए मैंने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी से बात की है। आगे उन्होंने कहा कि, एनडीआरएफ की टीमों को आवश्यक राहत उपाय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। अभूतपूर्व और दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं। गृह सचिव और जीओआई से बात की है और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है।

वहीं, इस हादसे पर आंध्र प्रदेश के मंत्री एमजी रेड्डी ने बताया कि, फैक्टरी में गैस रिसाव की सूचना के बाद लॉकडाउन की प्रक्रिया तुरंत शुरू की गई। स्थानीय प्रशासन को तुरंत सूचित किया गया। गैस को तुरंत हानिरहित तरल रूप में बेअसर किया गया, लेकिन थोड़ी गैस, फैक्टरी परिसर से बाहर निकलकर आस-पास के इलाकों में पहुंच गई, जिससे लोग प्रभावित हो गए। उन्होंने बताया कि, कंपनी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी।

एनडीआरएफ ने बताया कैसे हुई घटना :

इसके साथ ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) प्रमुख ने बताया कि, लॉकडाउन के दौरान विशाखापट्टनम में बंद पड़ी प्लास्टिक की एक फैक्टरी में काम-काज पुन: शुरू करने की तैयारी हो रही थी कि, इसी दौरान गैस रिसाव की घटना हुई। एनडीआरएफ महानिदेशक एस एन प्रधान ने बताया कि, यह स्टाइरीन गैस है जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र, गले, त्वचा, आंखों और शरीर के कुछ अन्य अंगों को प्रभावित करती है।

विशाखापट्टनम नगर निगम ने दी ये सलाह :

इसके अलावा ग्रेटर विशाखापट्टनम नगर निगम द्वारा ट्वीट भी साझा किया गया, जिसमें उन्‍होंने लिखा- कंपनी के आसपास रहने वाले लोगों से आग्रह है कि वे सुरक्षा एहतियात बरतते हुए घरों से बाहर नहीं निकलें। अपनी नाक और मुंह को ढकने के लिए कृपया गीले कपड़े का मास्क की तरह इस्तेमाल करें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT