Mahatma Gandhi Punyatithi: नेताओं ने बापू को याद किया और कहा- उनके विचार देशवासियों को प्रेरणा देते रहेंगे
Mahatma Gandhi Punyatithi: नेताओं ने बापू को याद किया और कहा- उनके विचार देशवासियों को प्रेरणा देते रहेंगे Raj Express
भारत

Mahatma Gandhi Punyatithi: नेताओं ने बापू को याद किया और कहा- उनके विचार देशवासियों को प्रेरणा देते रहेंगे

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • आज महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि है

  • पुण्यतिथि के पर देश के तमाम नेताओं ने याद कर नमन किया

  • गाँधी जी के शांति और सद्भाव के संदेश आज भी प्रासंगिक हैं: अमित शाह

Mahatma Gandhi Punyatithi: आज वहीं तारीख है, जिस दिन विश्व में सत्य और अहिंसा का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 30 जनवरी, 1948 को नाथूराम गोडसे ने हत्या कर दी थी। आज महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि है, इस मौके पर देश के तमाम नेताओं ने उन्‍हें याद कर नमन किया है।

सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देशवासियों के दिलों में स्वदेशी की भावना जगाने वाले महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन। गाँधी जी के शांति और सद्भाव के संदेश आज भी प्रासंगिक हैं और उनके विचार देशवासियों को राष्ट्र के लिए त्याग व समर्पण की प्रेरणा देते रहेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
सत्य व अहिंसा के पुजारी, स्वदेशी और स्वावलंबन से भारत की स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन करता हूँ। बापू के दिखाए मार्ग हर युग में प्रासंगिक हैं। उनके आदर्श व विचार सदैव हमें प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
सत्य, अहिंसा एवं प्रेम के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के स्मृति दिवस पर उन्हें शत-शत नमन। स्वच्छता, समाजिक बंधुत्व तथा त्याग एवं आत्म सुधार के प्रति उनके ओजस्वी विचार सम्पूर्ण विश्व का सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
मानवता के अप्रतिम प्रतीक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! पूज्य बापू के विचार 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' और 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उनकी शिक्षाओं में रामराज्य और विश्व शांति की कामना का भाव अंतर्निहित है।
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ
शासकीय आवास पर विश्व को सत्य और अहिंसा का संदेश देने वाले स्वाधीनता संग्राम के अग्रदूत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
'सत्य और अहिंसा' के पुजारी 'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी जी की पुणसत्य व अहिंसा के पुजारी, स्वदेशी और स्वावलंबन से भारत की स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन करता हूँ। बापू के दिखाए मार्ग हर युग में प्रासंगिक हैं। उनके आदर्श व विचार सदैव हमें प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे।्यतिथि के अवसर पर उन्हें सादर नमन।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT