Sushma Swaraj की पुण्यतिथि पर कई नेता व केंद्रीय मंत्रियों ने याद कर किया नमन
Sushma Swaraj की पुण्यतिथि पर कई नेता व केंद्रीय मंत्रियों ने याद कर किया नमन Social Media
भारत

Sushma Swaraj की पुण्यतिथि पर कई नेता व केंद्रीय मंत्रियों ने याद कर किया नमन

Author : Priyanka Sahu

Sushma Swaraj Death Anniversary: राजनीति की दिग्गज नेता व मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज की आज 6 अगस्‍त को दूसरी पुण्यतिथि है। इस मौके पर सौम्यता और सादगी की प्रतिमूर्ति, ओजस्वी वक्ता, पद्म विभूषण सुषमा स्वराज को कई नेताओं समेत केंद्रीय मंत्रियों ने याद कर नमन किया है।

जेपी नड्डा ने सुषमा स्वराज को किया नमन :

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा- हम सभी की प्रेरणास्रोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री, सरलता व सौम्यता की प्रतिमूर्ति, पद्म विभूषण सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन। राष्ट्र निर्माण व जनसेवा के लिए आपके द्वारा किए गए कार्य व संघर्ष चिरकाल तक अविस्मरणीय रहेंगे।

CM योगी ने दी श्रद्धांजलि :

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ''ओजस्वी वक्ता, सौम्यता व सादगी की प्रतिमूर्ति, पद्म विभूषण से सम्मानित भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्रहित एवं जन सेवा को समर्पित आपका सम्पूर्ण जीवन हम सभी के लिए एक महान प्रेरणा है।''

राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि :

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा- पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। उन्होंने अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में विभिन्न दायित्वों को निभाते हुए देश और समाज की सेवा में बड़ा योगदान दिया। विशेषरूप से विदेश मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल लम्बे समय तक याद रखा जाएगा।

केंद्रीय मंत्रियों ने सुषमा स्वराज को किया नमन :

इंसानियत-इंसाफ की मिसाल, कुशल वक्ता, सादगी की प्रतिमूर्ति, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को उनकी पुण्यतिथि पर नमन।
मुफ्तार अब्बास नकवी
उन्हें आज भारत की कूटनीति के परिवर्तन में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में याद किया जाता है। एक असाधारण वक्ता, प्रतिबद्ध और दयालु नेता। उनकी पुण्यतिथि पर, मैं सुषमा स्वराज जी को अपनी गहरी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
भारत की लोकप्रिय और प्रशंसित नेताओं में से एक, श्रीमती सुषमा स्वराज जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए।
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी

बता दें कि, राजनीति में अपने रिकॉर्ड कायम करने वाली महिला सुषमा स्वराज शालीनता, सक्रियता और भाषण शैली ही उन्हें दूसरे नेताओं से अलग बनाती थीं। भले ही सुषमा स्‍वराज इस दुनिया को अलविदा कह गईं हों, लेकिन उनकी मददगार छवि को लोग कभी नहीं भुला पाएंगे, लोगों के मन में उनकी ये मददगार छवि हमेशा जीवित रहेंगी, सुषमा स्‍वराज ने हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर हिन्‍दुस्‍तान का सर गर्व से ऊँचा किया एवं जब भी वे किसी से मिलती थीं तो हमेशा अपनी एक सहज मुस्‍कुराहट उनके फेस पर नजर आती थीं। भाजपा नेता सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में आज ही की तारीख यानी 6 अगस्त को सीने में अचानक दर्द के बाद उनका निधन हो गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT