Leap Year 2020
Leap Year 2020 Priyanka Sahu -RE
भारत

क्या आपने सोचा इस साल का ये माह 28 का ना होकर 29 का क्यों है?

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • 'लीप ईयर' के फरवरी माह में होते हैं 29 दिन

  • साल 2020 है 'लीप ईयर'

  • सर्च इंजन Google मना रहा Leap Year 2020

  • Google ने मनाया स्पेशल Doodle

  • अगला 'लीप ईयर' साल 2024 में आएगा

  • पिछला 'लीप ईयर' साल 2016 में था

राज एक्‍सप्रेस। हम 'लीप ईयर' शब्‍द बचपन से सुनते आ रहे हैं एवं यह साल (2020) 'लीप ईयर' है, अर्थात इस साल के फरवरी माह में 29 तारीख भी है, लेकिन क्या आपके दिमाग में कभी यह बात आई है या कभी आपने यह सोचा कि 'लीप ईयर' के फरवरी माह में 28 दिन न होकर 29 दिन क्‍यों होते हैं? तो बताते चले कि, हर चार साल में फरवरी में एक दिन एक्सट्रा जुड़ जाता है और फरवरी 29 दिन की हो जाती है और इसे ही 'लीप ईयर या अधिवर्ष' कहा जाता है। अब जाने इसका प्रमुख कारण क्‍या हैं?

Google ने मनाया स्पेशल Doodle :

'लीप ईयर' के इस विशेष दिन पर दुनिया का सबसे बड़े सर्च इंजन 'गूगल' (Google) ने भी आज खास अंदाज में 'डूडल' (Doodle) बनाया है। जी हां! सर्च इंजन गूगल ने आज 29 फरवरी को 'एनिमेटेड डूडल' बनाकर सेलिब्रेट किया है, जो आप यहां देख सकते हैं- Google-Doodle ने क्रिएटिव अंदाज में अपने LOGO को हरे-पीले कलर के कांबिनेशन के साथ 28,29 और 1 नंबर या कहे अंक को दिखाया है, जो फरवरी-मार्च के बीच हर चौथे साल की 29 फरवरी को दर्शाता है।

Google ने मनाया स्पेशल Doodle

29 फरवरी का प्रमुख कारण :

बेहद साधारण जानकारी जो लगभग सभी को पता होगी कि, हर चार साल में फरवरी माह में 29 तारीख होती है, लेकिन इसके पीछे का प्रमुख कारण क्या होता है यह बात बहुत कम ही लोग जानते हैं।

दरअसल, 'लीप ईयर' इसलिए होता है, क्‍योंकि पृथ्वी को सूर्य की परिक्रमा करने में 365 दिन नहीं, बल्की 365 दिन और 6 घंटे लगते हैं। यदि हम इन 6 घंटों को 4 बार जोड़े या गुणा करें तो यह पूरे 1 दिन के बराबर होंगे यानी 24।

6+6+6+6= 24

6*4 = 24

इसी प्रमुख कारण के चलते हर चौथे साल के दूसरे माह में यह 1 दिन बढ़कर फरवरी 29 दिन का हो जाता है। वैसे माह फरवरी को साल का सबसे छोटा महीना भी कहा जाता है।

29 फरवरी सभी के नसीब में नहीं :

हर वर्ष में हम-आप अपने खास दिन जैसे 'जन्‍मदिन, शादी की सालगिराह' आदि जो दिन बेहद खास होतेे हैं, लेकिन यह दिन हर साल सभी के नसीब में नहीं होता... कई ऐसे शख्‍स होते हैं, जिन्‍हें इस विशेष दिन के लिए चार साल का इंतजार करना होता है।

कैसे हुई 'लीप ईयर' की शुरुआत :

'लीप ईयर' डे की शुरुआत 46 ईसा पूर्व में एवं प्रभु यीशु के जन्म वर्ष से ग्रेगोरियन कैलेंडर (Gregorian Calendar) की शुरुआत हुई है। वहीं पहले 'लीप ईयर' की बात करें तो प्रभु यीशु के जन्म वर्ष पर ही पहला लीप वर्ष पड़ा था।

कब होगा अगला 'लीप ईयर' :

साल 2020 के बाद अब अगला 'लीप ईयर' साल 2024 में आएगा, जिसे चार साल बाद फिर 'लीन वर्ष व लीप डे' के रूप में मनायेगा। बता दें कि, इससे पहले साल 2016 में 'लीप इयर' था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT