Lockdown extended for 2 weeks in Mizoram and West Bengal
Lockdown extended for 2 weeks in Mizoram and West Bengal Kavita Singh Rathore -RE
भारत

मिजोरम और पश्चिम बंगाल सरकार ने की लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा

Author : Kavita Singh Rathore

मिजोरम/पश्चिम बंगाल। पूरे भारत में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 लाख से भी ऊपर पहुंच चुका है। हालांकि, 1 लाख के आसपास लोग कोरोना की जंग जीत कर अपने घर भी लौटे हैं। कोरोना से सावधानी रखने के लिए देश में 2 महीने से भी ज्यादा लॉकडाउन रहा। परंतु लगातार हो रहे आर्थिक नुकसान को देखते हुए सरकार ने अब देश को अनलॉक किया है। इसी बीच मिजोरम और पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की है।

इन राज्यों ने बढ़ाया लॉकडाउन :

दरअसल, देश को हो रहे आर्थिक नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार ने 8 जून से देश में मॉल्स, बाजार और पूजा स्थल खोलने के आदेश दिए थे। परंतु वहीं, मिजोरम और पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए अपने राज्यों में लॉकडाउन को 2 हफ्तों के लिए और बढ़ाने का फैसला किया है। यानि अब इन दोनों ही राज्यों में लगातार 30 जून तक लॉकडाउन रहेगा।

मिजोरम सरकार का बयान :

सोमवार को मिजोरम सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि, "मिजोरम में 9 जून से दो सप्ताह के लिए संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा और इस लॉकडाउन से सम्बंधित दिशा-निर्देश जल्द जारी कर दिए जाएंगे।" वहीं, अब मिजोरम के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय द्वारा ट्वीट कर कहा गया है कि, ''मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा की अध्यक्षता में सलाहकार समिति के साथ हुई बैठक में मौजूदा स्थिति को मद्देनजर रखते हुए 9 जून से संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया गया है। लॉकडाउन के संबंध में जल्द ही दिशा-निर्देश जारी होंगे।"

पश्चिम बंगाल सरकार का बयान :

सोमवार को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा एक बयान जारी कर कहा गया कि, "राज्य में लॉकडाउन की अवधि अब 15 दिन के लिए और बढ़ा दी गई है। यानी राज्य में लॉकडाउन अब 30 जून तक कर दिया गया है। हालांकि, पहले इस लॉकडाउन को 15 जून तक खत्म करने का ऐलान किया गया था।" इसके अलावा राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि, "राज्य में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाया जा रहा है, सभी मौजूदा रियायतें और शर्तें पहले की तरह ही लागू रहेंगी। हालांकि, पहले, हमनें सामाजिक कार्यक्रमों जैसे विवाह या अंतिम संस्कार में 10 लोगों के शामिल होने को मंजूरी दी थी, परंतु अबसे इन कार्यक्रमों में 25 लोग शामिल हो सकेंगे।"

दोनों राज्यों में कोरोना की स्थिति :

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार मिजोरम में 15 मई तक कोरोना से पीड़ित मरीजों का एक भी मामला नहीं था परन्तु उसके बाद से लेकर अब तक में मिजोरम में कोरोना वायरस के 42 मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही यहाँ अभी तक कोरोना से हुई मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है। वहीं, पश्चिम बंगाल में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 8 हजार से भी ऊपर निकल चुका है और कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 400 तक पहुंच गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT