Lockdown Extended in Tamilnadu till 31 August
Lockdown Extended in Tamilnadu till 31 August Priyanka Sahu -RE
भारत

तमिलनाडु सरकार ने बढ़ाई लॉकडाउन की अवधि, संडे को बरती जाएगी सख्ती

Author : Kavita Singh Rathore

तमिलनाडु। आज पूरे देश में कोरोना से कोहराम मचा हुआ है। सभी देश कोरोना की वैक्सीन तैयार करने में जुटे हैं। वहीं, भारत सरकार जनता को घर में रहने या अधिक जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलने का सुझाव दे रही है। ऐसे हालातों के बीच देश के कई राज्य की सरकारें अपने राज्य में लॉकडाउन को लगातार जारी रखना ही उचित समझ रही है। इसी राह पर चलते हुए आज यानि गुरुवार को तमिलनाडु सरकार ने भी लॉकडाउन की अवधि बढ़ने का ऐलान कर दिया है।

तमिलनाडु में बढ़ी लॉकडाउन की अवधि :

दरअसल, देश में कोरोना का आंकड़ा 16 लाख को पार कर गया है। इसी के चलते बिहार, झारखण्ड, बंगाल, पंजाब जैसे कई राज्यों की सरकारों ने अपने राज्य में लॉकडाउन को लगातार लागू रखा है। वहीं, अब तमिलनाडु की पलानीस्वामी सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए अपने राज्य में भी लॉकडाउन को 1 महीने तक और बढ़ाने का फैसला किया है। यानि अब तमिलनाडु में लगातार 31 अगस्त तक लॉकडाउन रहेगा।

तमिलनाडु में मिलने वाली छूट :

तमिलनाडु की पलानीस्वामी सरकार ने दो दिन सभी जिला कलेक्टर्स के साथ बैठक के बाद तमिलनाडु में लॉकडाउन को बढ़ने का फैसला देश में तमिलनाडु की स्थिति को देखते हुए किया है। हालांकि, इस दौरान कई प्रकार की छूट भी दी जाएगी। पूरे सप्ताह भर जरूरी स्थान खुले रहेंगे जबकि संडे (रविवार) को सब बंद रहेगा। लेकिन बता दें, पूरे राज्य में संडे को काफी सख्ती बरती जाएगी। राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन के बीच आने वाले वीकेंड पर सरकार कोई छूट नहीं देगी। तमिलनाडु मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने बताया है कि,

"राज्य में कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर 1.6% है। जबकि, वहीं ठीक होने वालो की दर 73% है।"
पलानीस्वामी, तमिलनाडु मुख्यमंत्री

तमिलनाडु में कोरोना की स्थिति :

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार तमिलनाडु में अब तक में मिजोरम में कोरोना वायरस के 2 लाख 34 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इतने महीनो में तमिलनाडु में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के 6426 मामले बुधवार को सामने आए है। साथ ही यहाँ अभी तक कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 3741तक पहुंच चुका है। जबकि, मात्र बुधवार को मरने वालों की रिकार्ड संख्या 82 थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT