108 एंबुलेंस कर रही बेहतर सेवा देने की कोशिश
108 एंबुलेंस कर रही बेहतर सेवा देने की कोशिश  Ankur Yadav
मध्य प्रदेश

108 एंबुलेंस कर रही बेहतर सेवा देने की कोशिश

Author : Ankur Yadav

छतरपुर। जिगित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड द्वारा 108 एंबुलेंस का संचालन किया जा रहा है। गुरूवार को हृदय दिवस मनाया गया। जिला प्रभारी हाशिम खान ने बताया कि चिकित्सा सेवा को बेहतर से बेहतर करने के लिए पूरी टीम संकल्पित है। उन्होंने बताया कि अनियमित दिनचर्या एवं खान-पान में गड़बड़ी होने से कई तरह की बीमारियां होती हैं। आज के दौर में हृदयाघात भी सामान्य बीमारी की तरह लोगों को हो जाती है। हार्टअटैक के मरीजों के लिए प्री हॉस्पिटल केयर सुविधा 108 एंबुलेंस में है।

108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी हाशिम खान ने बताया कि एंबुलेंस में एईडी मशीन, अम्बुबैग, ब्लड प्रेशर नापने का उपकरण तथा ऑक्सीजन जैसी सुविधाएं मौजूद रहती हैं जिससे हार्टअटैक के मरीज को तुरंत सहायता दी जा सकती है। जिले में 8 माह में 515 हार्टअटैक से पीड़ित मरीजों को अस्पताल पहुंचाया गया। ईएमटी तथा विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों को तत्काल उपचार देते हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही एंबुलेंस जितना जल्दी हो सके, बताई गई लोकेशन पर पहुंचने का प्रयास करती है।

जनवरी से अगस्त तक एंबुलेंस की यह रही सेवा छतरपुर जिले में 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जनवरी 2019 के महीने में 59 , फरवरी में 60, मार्च में 68, अप्रेल में 42, मई में 67, जून में 66 , जुलाई में 82, अगस्त में 73 हृदय आघात मरीजों को तत्काल सेवा देकर उचित समय पर अस्पताल पहुंचाया है। इसके अतिरिक्त जिले में अन्य मरीज़ो को भी 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया और मेडिकल कालेज तक पहुंचाया गया जिसमें जनवरी 2019 के महीने में 1382 , फरवरी में 1181, मार्च में 1359, अप्रेल में 1440 , मई में 1704, जून में 1794 , जुलाई में 1831, अगस्त में 1767 मरीजों को तत्काल सेवा देकर उचित समय पर अस्पताल पहुंचाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT