Inauguration of statue of Rani Padmavati
Inauguration of statue of Rani Padmavati Raj Express
मध्य प्रदेश

मनुआ भान टेकरी पर 35 लाख में 15 फीट ऊंची लगाई गई रानी पद्मावती की मूर्ति, CM शिवराज ने किया अनावरण

Raj News Network

Inauguration of Statue of Rani Padmavati: राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मनुआ-भान टेकरी (Manua-Bhan Tekri), में महारानी पद्मावती (Maharani Padmavati) की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar), मेवाड के महाराज डॉ लक्ष्यराज सिंह (Maharaj Dr. Lakshyaraj Singh) भी रानी पद्मावती की मूर्ति के अनावरण के लिए उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने राजपूत समाज के सम्मेलन में यह घोषणा की थी और अब रानी पद्मावती की 15 फ़ीट ऊंची मूर्ति की स्थापना की गयी है।

कौन थी रानी पद्मावती :

पद्मावती को पद्मिनी के नाम से भी जाना जाता है। पद्मिनी चित्तौड़ की रानी थी। इतिहास में रानी पद्मावती के शौर्य और बलिदान के काफी किस्से हैं। रानी पद्मावती की शादी राजा रतनसिंह (Raja Ratan Singh) के साथ हुई थी। रानी पद्मावती खूबसूती ही नहीं बल्कि बुद्धि में भी काफी तेज़ थीं। इतिहासकारों के अनुसार रानी पद्मिनी ने आग में कूदकर जान दी थी जिसे जौहर (Jauhar) के रूप में जाना जाता है। अलाउद्दीन खिलजी (Alauddin Khilji) ने चित्तौड़ (Chittor) पर आक्रमण कर दिया था और धोखे से राजा रतन सिंह (Raja Ratan Singh) को बंदी बना कर उनकी हत्या कर दी थी। अपने राज्य की हार देखकर अपने राजपूताना संस्कृति (Rajputana Culture) की आन बान शान को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए रानी पद्मावती ने जौहर करने का फैसला किया था।

क्या है मूर्ती की खासियत: रानी पद्मावती की धातु से बनी 15 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा की स्थापना मनुआ भान टेकरी पर प्रस्तावित भारत माता परिसर (Bharat Mata Complex) के समीप की गई है। प्रतिमा निर्माण लागत लगभग 35 लाख रुपये बताई गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT