शत-प्रतिशत वेक्सीनेशन के लक्ष्य से एनसीएल में शुरू हुआ 2 दिवसीय कोविड वैक्सीन उत्सव
शत-प्रतिशत वेक्सीनेशन के लक्ष्य से एनसीएल में शुरू हुआ 2 दिवसीय कोविड वैक्सीन उत्सव Prem N Gupta
मध्य प्रदेश

शत-प्रतिशत वेक्सीनेशन के लक्ष्य से एनसीएल में शुरू हुआ 2 दिवसीय कोविड वैक्सीन उत्सव

Author : Prem N Gupta

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड में एनसीएल की सात परियोजना सहित मुख्यालय में मुफ्त कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। अपने कर्मियों, उनके परिवार व संविदा कर्मियों के शत प्रतिशत टीकाकरण को लक्षित कर यह उत्सव मनाया जा रहा है। कोविड वैक्सीन उत्सव में आस-पास के ग्रामीण-जन भी आकर टीकाकरण करा रहे हैं।

सोमवार को एनसीएल के कार्यकारी निदेशकमंडल ने सभी केन्द्रों में जाकर कोविड वैक्सीन उत्सव का शुभारंभ किया एवं जन समुदाय को इस अभियान से जुड़ने हेतु प्रेरित किया। इस कड़ी में, एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/ संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा ने ककरी व बीना क्षेत्र में, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री आर एन दुबे ने जयंत, दुधिचुआ व खड़िया क्षेत्र व निदेशक (तकनीकी/ परियोजना एवं योजना) श्री एस एस सिन्हा ने निगाही व अमलोरी क्षेत्र में वेक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन किया।

भारत सरकार की मुहिम ‘सभी को मुफ्त वैक्सीन’ को बल देते हुए 'कोविड वैक्सीन उत्सव' राज्य एवं जिला प्रशासन के सहयोग से 3 अगस्त तक चलेगा। आज शाम 6 बजे तक सभी अमलोरी, निगाही, जयंत, दुधिचुआ, खड़िया, बीना, ककरी व मुख्यालय स्थित टीकाकरण केन्द्रों पर लगभग 2000 टीके लगाए गए व टीकाकरण चल रहा है। पूर्व में भी सामान्य टीकाकरण के अतिरिक्त एनसीएल दो बृहद टीका महोत्सव का आयोजन कर चुकी है। इन अभियानों के फलस्वरूप एनसीएल के लगभग 80% से अधिक कर्मियों व उनके परिवारों को कोविड के खिलाफ टीका लग चुका है।

एनसीएल लगातार विभिन्न माध्यमों से अपने कर्मियों व हितग्राहियों को टीकाकरण हेतु जागरूक कर रही है। इस टीकाकरण महोत्सव का अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुँचाने के लिए, पोस्टर, डोर कैम्पेन, सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार एवं प्रसार किया जा रहा है।

मंगलवार को भी टीकाकरण निर्बाध रूप से चलता रहेगा व एनसीएल प्रबंधन ने सभी पात्र हितग्राहियों व कर्मियों से इस आयोजन में टीकाकरण कराने हेतु आग्रह किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT