MP में छाया कोरोना का भय
MP में छाया कोरोना का भय Social Media
मध्य प्रदेश

MP में छाया कोरोना का भय, स्वास्थ्य और एयरपोर्ट विभाग हुए अलर्ट

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। इन दिनों एक वायरस का कहर काफी चर्चा में है, जिसका नाम है 'कोरोना वायरस'। इस नए तरह के घातक कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है, इस वायरस का प्रकोप कम होने की बजाय लगातार बढ़ रहा है। आपको बता दें कि, कोरोना वायरस की चपेट में आने से कई की मौत हो गई है। MP में कोरोना की संदिग्ध दस्तक में 2 मरीजों की जाँच चल रही है, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट।

उज्जैन में कोरोना वायरस के 2 संदिग्ध मरीज

मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज़ मिले हैं, ये दोनों मां और बेटा है। आपको बता दें कि, चीन में पढ़ने वाले एक छात्र के वापस लौटने के बाद उसमें कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण पाए गए हैं, बेटा 14 दिन पहले ही चीन से आया है, बताया जा रहा है कि, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दोनों डॉक्टरों की निगरानी में

आपको बता दें कि, चीन से लौटने के बाद से छात्र को लगातार सर्दी-खांसी और बुखार बना हुआ है, छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसे एक आइसोलेटेड वॉर्ड में रखा गया है वहीं छात्र की मां भी सर्दी-खांसी से पीड़ित है, मां और बेटे दोनों डॉक्टरों की टीम की निगरानी में है। इस मामले में इधर प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है, वो पहले ही पूरे प्रदेश के लिए अलर्ट जारी कर चुका है भोपाल के हमीदिया अस्पताल में अलग वॉर्ड बनाया जा रहा है चीन से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जाएगी।

जारी की गयी एडवायजरी :

कोरोना वायरस को लेकर मप्र सरकार भी अलर्ट हो गयी है और स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतने को लेकर एडवायजरी जारी की है। हालांकि अब तक इस बीमारी के मरीज देश भर में सामने नहीं आए हैं, लेकिन नागरिकों की सुरक्षा का खास ख्याल रखते हुए विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। ये एडवायजरी प्रदेश के सभी जिलों को जारी की गई है। इसमें लोगों को जागरूक करने और बीमारियों की रोक-थाम के संबंध में खास कदम उठाने के लिए कहा गया है। इस अलर्ट के मिलने के बाद कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्थानीय स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी है। जल्द ही इस बीमारी से बचने के उपाय लोगों को बताये जाएंगे। इसके लिए व्यापक प्रचार किया जायेगा।

खतरनाक और जानलेवा बीमारी :

कोरोना वायरस बहुत ही खतरनाक और जानलेवा बीमारी है। यह एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में पहुंचकर फैल सकता है। यह वायरस किडनी को प्रभावित करता है। सही समय पर इलाज न मिलने पर संक्रमित व्यक्ति की मौत तक हो सकती है।

कोरोना वायरस के मामले, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT