करंट की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत
करंट की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत Social Media
मध्य प्रदेश

छतरपुर में करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत- खेत में कर रहे थे काम

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स-

  • छतरपुर जिले से सामने आई हादसे की खबर

  • जिले में करंट की चपेट में आने से 3 लोगों की हुई मौत

  • पति-पत्नी व पुत्री तीनों खेत में कर रहे थे काम

Chhatarpur News: प्रदेश में रोजाना किसी न किसी वजह से हादसे हो रहे है अब एक और हादसे की खबर मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से सामने आई है यहां करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है।

पति-पत्नी व पुत्री की करंट लगने से मौत

शुक्रवार सुबह सटई थाना क्षेत्र के कसार गांव में पति-पत्नी व पुत्री की करंट लगने से मौत हो गई। तीनों लोग अपने पिपरमेंट के खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। इस हादसे में एक ही परिवार के तीनों लोगाें की मौत हो गई।

एक ही परिवार के 3 लोगाें की मौत से गांव में शोक की लहर

मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह पिपरमेंट खेत पर काम कर रहे हल्कू पुत्र छक्की लाल रैकवार, फूला बाई पत्नी हल्कू रैकवार और काजल पुत्री हल्कू रैकवार करंट की चपेट में आ गए। एक ही परिवार के 3 लोगाें की मौत से गांव में शोक की लहर है। 

MP में तेजी से बढ़ रही है ऐसी खबरें

एमपी में ऐसी खबरें तेजी से बढ़ रही है। बीते दिनों ही नर्मदापुरम जिले से ऐसी सामने आई थी यहां 11केवी की बिजली लाइन के करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी। बता दें, यहां खेत में खाद डालते समय 11केवी लाइन की चपेट में कई मजदूर आ गए थे ऐसे में बिजली लाइन के करंट से दो मजदूरों की मौत हो गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT