मानवता के दुश्मनों पर लगी रासुका
मानवता के दुश्मनों पर लगी रासुका Syed Dabeer - RE
मध्य प्रदेश

चंदननगर हुआ शर्मसार, मानवता के दुश्मनों पर लगी रासुका

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के इंदौर में जारी लाकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी से मारपीट और पथराव का मामला। मिली जानकारी के अनुसार इंदौर में मंगलवार को इलाके में ड्यूटी दे रहे पुलिस जवान के साथ भीड़ ने मारपीट की और पत्थर बरसाए। इसके पहले भी टाट पट्टीइलाके में लोगों ने डाक्टरों की टीम पर हमला हुआ था।

घटना चन्दन नगर की :

जानकारी के अनुसार चन्दर नगर की है। बता दें कि, सिपाही सुरेंद्र आहने नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ इलाके में दौरे पर था, तभी उसे गली में महिलाओं और युवकों का झुण्ड दिखा। एक वैन में कुछ युवक दिखे जो सब्जी लेने जाने का बोल रहे थे। सिपाही ने कहा कि संक्रमण को देखते हुए आप लोग घर में रहे। इस बीच अचानक भीड़ ने पथराव कर दिया और सिपाही को पीटा, बाद में सिपाही ने अपने साथ घटी इस घटना के बारे में सीएसपी को बताया।

हमले का वीडियो हुआ वायरल :

सीएसपी ने सीसीटीवी फुटेज निकवाये तो सिपाही से मारपीट और पथराव की घटना से चौंक गए। रात में ही चार थाने का पुलिस बल बुला कर फुटेज में चिन्हित बलवाइयों के घरों को घेर कर देर रात चार युवको को हिरासत में लिया है, इन पर प्रकरण दर्ज किया है।

घटना के 4 आरोपियों को रासुका :

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह ने कल चंदन नगर में हुई घटना के चार आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के अन्तर्गत निरूद्ध किया है। इन आरोपियों को जबलपुर और सतना जेल भेजने के आदेश दिये गये हैं।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह ने जिन आरोपियों को रासुका में निरूद्ध किया हैं, इनमें चंदन नगर की चन्दू वाला रोड 10वी गली निवासी सलीम उर्फ सल्लू पिता लल्लू खान उम्र 50 साल, जावेद पिता नासिर खान उम्र 30 साल, इमरान पिता भुरू खान उम्र 24 साल तथा समीर पिता अनवर खान उम्र 22 साल शामिल हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT