जबलपुर CGST अधीक्षक 7 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जबलपुर CGST अधीक्षक 7 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार RE-Jabalpur
मध्य प्रदेश

CGST अधीक्षक सहित 4 अफसर 7 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, सीबीआई ने मारा छापा

Amit Namdeo

जबलपुर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सेंट्रल जीएसटी जबलपुर के अधीक्षक कपिल कामले समेत चार अफसरों को सात लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े जाने के बाद सीबीआई ने आरोपियों के घर और द तर समेत एक दर्जन ठिकानों पर छापा मारा है। सीजीएसटी के अफसरों ने शिकायतकर्ता की पान मसाला की फैक्टरी को सील कर दिया था और उसका ताला खोलने के लिए एक करोड़ रुपए की घूस मांग रहे थे। पान मसाला कारोबारी त्रिलोकचंद सेन की शिकायत पर सीबीआई की जबलपुर इकाई ने मंगलवार को जबलपुर के सीजीएसटी दफ्तर में कार्रवाई की है।

दरअसल टैक्स चोरी के आरोप में दमोह जिले में स्थित नोहटा में केजीएच फैक्ट्री को सेंट्रल जीएसटी ने सील किया था। क्लीयरेंस देने के एवज में एक करोड़ की रिश्वत मांगी थी। जीएसटी टीम ने फैक्ट्री के साथ कार भी सीज कर दी थी। जिसके बाद जीएसटी अधिकारी से 35 लाख में फाइनल सौदा हुआ था। रिश्वत की तय रकम 35 लाख में से 25 लाख की रिश्वत पहले फरियादी दे चुका था। मंगलवार को 7 लाख की रिश्वत लेते सेंट्रल जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर कपिल कामले को सीबीआई की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सेंट्रल जीएसटी दफ्तर में आगे की कार्रवाई चल रही है। पीडि़त ने बताया कि वह राजस्थान का निवासी है और दमोह में फैक्ट्री का संचालन कर रहा था, लेकिन जीएसटी अधिकारी कामले ने उनकी फैक्ट्री सील कर रिश्वत की मांग की थी।

18 मई को मारा था छापा

सीबीआई इंस्पेक्टर उमेश सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता भागीरथ राय मैसर्स गोपन तंबाकु प्रोडक्ट प्रायवेट लिमिटेड और खवासजी बीड़ी प्रायवेट लिमिटेड नोहटा दमोह के प्रबंधक हैं। 18 मई 23 को शाम 7 बजे कपिल कांबले, विकास और गोस्वामी और सीजीएसटी जबलपुर के अन्य अधिकारियों द्वारा उनकी फर्म के कारखाने के परिसर पर छापा मारा गया और सील कर दिया गया। शिकायतकर्ता भागीरथ राय, गिरिराज विजय और मैसर्स गोपन तंबाकु प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के अन्य कर्मचारियों ने कई बार सीजीएसटी, जबलपुर का दौरा किया और कपिल कांबले से उनके कारखाने का रिलीज ऑर्डर प्राप्त करने के लिए मुलाकात की।

एक करोड़ की मांगी थी रिश्वत

शिकायतकर्ता भागीरथ राय, गिरिराज विजय ने सीजीएसटी जबलपुर आकर कपिल कांबले से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस बैठक के दौरान जीएसटी अधिकारी कपिल कांबले ने शिकायतकर्ता से उनके कारखाने परिसर के रिलीज ऑर्डर जारी करने के लिए एक करोड़ रुपए की रिश्वत की मांग की। हालांकि बातचीत के बाद रिश्वत की रकम को घटाकर 35 लाख में सौदा तय हो गया। शिकायतकर्ता भागीरथ राय एवं गिरिराज विजय 25 ला ा रुपए कपिल कांबले को उनके कार्यालय में सौंपे तथा शेष राशि देने के लिए कुछ और समय देने का अनुरोध किया।

दस लाख दो, वरना नीलाम कर देंगे मशीन

10 जून 2023 को रात्रि लगभग 10.15 बजे कपिल कांबले ने गिरिराज विजय को उनके मोबाइल पर व्हाट्सअप कॉल किया और शेष 10 लाख रुपय की शेष राशि का तुरंत भुगतान करने के लिए कहा, अन्यथा वे उनके कारखाने की मशीनरी की नीलामी कर देंगे। 12 जून 23 को बातचीत के बाद कपिल कांबले ने रिश्वत की राशि घटाकर 7 लाख रुपए कर दी और गिरिराज विजय को रिश्वत की राशि तुरंत सौंपने को कहा।

जीएसीटी अधिकारी सहित इंस्पेक्टर भी आए गिरफ्त में

सीबीआई की टीम ने आज आरोपी कपिल कांबले अधीक्षक, वीरेंद्र जैन इंस्पेक्टर, विकास गुप्ता इंस्पेक्टर, प्रदीप हजारी इंस्पेक्टर, सीजीएसटी जबलपुर को रुपए की मांग और स्वीकार करते हुए पकड़ा। शिकायतकर्ता से उनके कार्यालय में 7 लाख रुपए व रिश्वत की राशि बरामद कर ली गयी है। सभी आरोपियों के आवासीय परिसरों में तलाशी ली जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT