506 Army base workshop explosion at Jabalpur
506 Army base workshop explosion at Jabalpur Kavita Singh athore -RE
मध्य प्रदेश

जबलपुर: 506 आर्मी बेस वर्कशॉप में धमाका, हवलदार मृत, 3 घायल

Author : Neelesh Singh Thakur

हाइलाइट्स :

  • गन रिपेयर सेक्शन में हुआ हादसा

  • जांच के लिए पुलिस ने बुलाई एफएसएल टीम

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के जबलपुर के 506 आर्मी बेस वर्कशॉप में धमाका होने से सेना के हवलदार की मौत हो गई जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है।

आर्मी बेस वर्कशॉप फाइव नॉट सिक्स के गन रिपेयर सेक्शन में यह हादसा हुआ। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नाइट्रोजन गैस से भरे सिलेंडर में धमाका होने से हवलदार की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने फिलहाल जांच जारी होने की बात कही है।

गौरतलब है कि आर्मी बेस वर्कशॉप में सेना के लिए आवश्यक छोटा-मोटा काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि वर्कशॉप में 155 एमएम गन की रिपेयरिंग के दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। ARG सेक्शन में यह धमाका होने की जानकारी दी गई है।

मामला खमरिया थाना क्षेत्र का है जिसकी जांच पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं।

“आर्मी बेस वर्कशॉप में सिलेंडर फटने से हवलदार की मौत हुई है, जबकि 3 अन्य घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में एडमिट किया गया है। फिलहाल मृतकों और घायलों के नाम-पते के बारे में पुष्टि नहीं हो पाई है।”
धर्मेश दीक्षित, सीएसपी, रांझी

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT