संक्रमण की रफ्तार के बीच अब 7 दिनों के लिए खंडवा होगा लॉक
संक्रमण की रफ्तार के बीच अब 7 दिनों के लिए खंडवा होगा लॉक Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

संक्रमण की रफ्तार के बीच अब 7 दिनों के लिए खंडवा होगा लॉक, जल्द आदेश जारी

Author : Deepika Pal

खंडवा, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण जहां बढ़ता जा रहा है वहीं, कई जिले संक्रमण के चलते लॉक होते जा रहे हैं इस बीच ही जिले में 7 दिन का लॉकडाउन लगाया जा रहा है। जिसकी पुष्टि एसडीएम ममता खेड़े ने की है। वही नए आदेश जारी जल्द किए जाएंगे।

आज 15 अप्रैल से 23 अप्रैल की सुबह 9 बजे तक लगेगा लॉक डाउन

इस संबंध में बताते चलें कि, यह लॉक डाउन आज 15 अप्रैल से 23 अप्रैल की सुबह 9 बजे तक 7 दिनों के लिए लगाया जाएगा। जिसके लिए व्यापारी वर्ग को पहले ही सूचना दी गई थी ताकि बाजार में अचानक भीड़ ना उमड़ पड़े, इसलिए फैसला लिया गया है। वही लॉक डाउन लगने की खबर को लेकर लोगों का कहना है कि, इस प्रकार अचानक लॉक डाउन लगने से परेशानी होगी। राशन-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं लॉकडाउन के दौरान कैसे जुटा पाएंगे।

जिले में संक्रमण की तेज हो गई है रफ्तार

इस संबंध में बताते चलें कि, खंडवा जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। जिसके चलते जिले में 188 एक्टिव मरीज हैं। इनमें खंडवा के 137 मरीज शामिल हैं। वहीं, बीते दिन बुधवार को 33 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। बताया जा रहा है कि, अब तक जिले में कुल 3199 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। अब तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 71 है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT