फैलती महामारी पर इंदौर प्रशासन का सख्त रवैया
फैलती महामारी पर इंदौर प्रशासन का सख्त रवैया Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

कोरोना से जंग : सबसे स्वच्छ शहर पर कड़े लॉक डाउन का पहरा

Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। देशभर में जहाँ कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है, इसी बीच मध्यप्रदेश के इंदौर से खबर सामने आई है कि इंदौर में कोरोना पीड़ित 5 मरीज़ों की मौत के बाद प्रशासन ने सख्ती बरकरार रखी है, बता दें कि इंदौर फिर अगले 7 दिन तक पूरी तरह बंद रहेगा।

कलेक्टर ने जारी कर दिया है आदेश : कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश जारी कर कहा है कि इंदौर में अगले 7 दिन सख्ती बरकरार रखी जाएगी और सभी लोग कर्फ्यू का पूरी तरह पालन करें और साथ ही हिदायत दी है कि कोई भी लापरवाही या चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 7 दिन के लॉकडाउन के दौरान प्रशासन का सहयोग करें।

मुख्यमंत्री चौहान ने इंदौरवासियों से कहा कि- आप लोग घरों में रहे, लॉकडाउन का पालन करें। आइसोलेशन पर निरंतर ध्यान दें। इंदौर की जनता अपने दृढ़संकल्प से कोरोना पर जीत हासिल करेगी। सभी प्रकार की व्यवस्था और स्वच्छता के कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों लगे हैं जिनको मेरा दिल से धन्यवाद।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT