Dam Construction at Junnardeo
Dam Construction at Junnardeo Virendra Mishra
मध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा: बांध निर्माण से 7000 आदिवासी परिवारों को होना पड़ेगा बेघर

Virendra Mishra

राज एक्सप्रेस। जुन्नारदेव-मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी सिंचाई जटिल योजना (Dam construction at Junnardeo) के तहत खैरमंडल के पास कन्हान नदी में बने बांध से प्रभावित गाँव औरैया, खैरमंडल, बगदरी, पिंडराई, बेहड़ढाना, श्रीजोत, पोही के 7000 से अधिक आदिवासी परिवारों के बारे में संभावना है।

निवासियों ने ज्ञापन सौंपा :

जो इलाके प्रभावित होंगे उन स्थानों के निवासियों ने गोंडवाना छात्र संघ के तत्वाधान में मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। जिसके द्वारा निर्माण स्थलों को बदलने की मांग की है। थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपने के बाद, संघ के सदस्यों ने जानकारी दी कि, लगभग 7000 हजार आदिवासी परिवार नदी के पास रहते हैं, जो कृषि मजदूरी लेते हैं और अपने परिवारों का पालन-पोषण करते हैं। यदि एक निर्धारित स्थान पर बांध बनाया जाता है, तो हमारी जमीन डूब क्षेत्र में आ जाएगी, जो हमारी कृषि भूमि को छीन लेगी। यूनियन सदस्यों ने बांध निर्माण का स्थान बदलने की मांग की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT