जहां इलाज के दौरान दोपहर लड़की की मौत हो गई।
जहां इलाज के दौरान दोपहर लड़की की मौत हो गई।  Social Media
मध्य प्रदेश

थाना परिसर में पलटा रेत से भरा डंपर, साइड बता रहे क्लीनर की दबने से मौत

Faraz Sheikh

भोपाल। कोतवाली थाना परिसर में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को रेट से भरा डंपर पलट गया। जिसके नीचे दबने से साइड बता रहे क्लीनर की जान चली गई। डंपर पलटने के कारण बड़ी मांड़ा में रेत भी युवक के ऊपर गिर गई थी। किसी तरह से रेत से शव की तलाश करने के बाद में बॉडी को पीएम के लिए भेजा गया था। मंगलवार को पीएम के बाद में लाश परिजनों को सौंप दी गई है। वहीं कोहेफिजा इलाके में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात हलालपुरा मुख्य मार्ग से 108 सड़क हादसे में घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया था। जहां इलाज के दौरान दोपहर लड़की की मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार कृष्ण कुमार पुत्र गोरख नाथ (48) निवासी मकान नंबर 206 प्रगति नगर अवधपुरी रेत के डंपर में क्लीनरी का काम करता था। कोतवाली थाने में इन दिनों पुलिस हाउसिंग की ओर से रिन्योवेशन का काम चल रहा है। इसके लिए सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे रेत आई। रेत से भरा डंपर थाना परिसर में दाखिल हुआ। जहां रेत उतारनी थी, जगह बनाने के लिए डंबर रिवर्स लिया जा रहा था। इसी बीच डंपर का एक टायर थाना परिसर में बने अंडरग्राउंड चेंबर में घंसा और डंपर पलट गया। इससे साइड बता रहा कृष्ण डंपर के नीचे दब गया। डंपर में भरी रेत भी युवक के ऊपर गिरी। जब तक रेत को हटाकर युवक को तलाशा गया, उसकी जान जा चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच के लिए बॉडी को पीएम के लिए रवाना किया। पीएम कराने के बाद में बॉडी परिजनों को सौंप दी गई।

हलालपुरा में घायल हालत में मिली युवती

इधर, कोहेफिजा पुलिस को हमीदिया अस्पताल से मंगलवार रात सूचना दी गई कि सोमवार-मंगलवार को हलालपुरा मुख्य मार्ग से घायल हालत में मिली युवती को 108 ने अस्पताल पहुंचाया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की उम्र करीब बीस साल है। टीआई विजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि लड़की की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामले में मर्ग कायम कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज चेक कर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। घटना स्थल के आस पास के लोगों ने बताया कि लड़की मैंटल डिस्एबल थी। वहीं उसके भीख मांगते देखा जाता था। उसकी शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं।

युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

बिलखिरिया पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर को बालमिकी मंदिर के पास छावनी पठार में रहने वाले अजय पुत्र जगदीश ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक प्रायवेट काम करता था, उसने यह कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT