भोपाल में सर्वसुविधा युक्त मीडिया सेंटर बनेगा : पी.सी. शर्मा
भोपाल में सर्वसुविधा युक्त मीडिया सेंटर बनेगा : पी.सी. शर्मा  Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल में सर्वसुविधा युक्त मीडिया सेंटर बनेगा : पी.सी. शर्मा

Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। झीलों की नगरी भोपाल के समस्त पत्रकारों के लिए एक अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश सरकार अब पत्रकारों के लिए मीडिया सेंटर बनाने की तैयारी कर चुकी है। जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने बताया है कि, भोपाल में मालवीय नगर स्थित पत्रकार भवन की भूमि पर राज्य शासन द्वारा सर्व-सुविधा युक्त मीडिया सेन्टर का निर्माण कराया जायेगा। इसमें ऑडिटोरियम, बैन्क्वेट हॉल, सेमिनार हॉल और कान्फ्रेंस रूम के अतिरिक्त आर्ट गैलरी भी होगी। उन्होंने बताया कि, देश-विदेश के मीडिया सेन्टरों का अध्ययन करने के बाद भोपाल में बनने वाले मीडिया सेन्टर भवन का डिजाइन तैयार कराया गया है।

जनसम्पर्क मंत्री शर्मा ने कहा कि, मीडिया सेन्टर में कान्फ्रेंस रूम बनाया जायेगा। नव-निर्मित मीडिया सेन्टर में पत्रकारों और शोध-संस्थाओं को मीडिया के विभिन्न रूपों के अध्ययन करने में मदद मिल सकेगी। शोध के लिये आवश्यक संसाधन उपलब्ध रहेंगे। मीडिया सेन्टर में मीडिया एजेंसियों के लिये मीटिंग हॉल के अतिरिक्त लेक्चर थियेटर की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। जनता से जुड़ी रिर्पोटिंग को और बेहतर बनाने के लिये पत्रकारों को प्रशिक्षण और आवश्यक संसाधन मुहैया कराने के प्रबंध भी किये जायेंगे। मीडिया सेन्टर में वेब कास्टिंग की आधुनिक सुविधाएँ भी उपलब्ध रहेंगी। इसमें पत्रकारों के लिये गेस्ट रूम भी निर्मित किए जाएंगे। मंत्री शर्मा ने बताया कि, मीडिया सेन्टर को इस प्रकार से डिजाइन कराया गया है कि, इसमें सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा सकेंगे। सेन्टर में जिम क्लब और रेस्टोरेंट भी होगा।

बता दें कि, राजधानी भोपाल में पत्रकार भवन पर बुलडोजर चला चुकी है सरकार। दरअसल कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को जिला प्रशासन और नगर निगम ने भोपाल में मालवीय नगर स्थित पत्रकार भवन को बुलडोजर चलवाकर धराशायी करा दिया था। इस मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा था। अब जनसम्पर्क मंत्री द्वारा मीडिया सेंटर की बात करना नाराज पत्रकारों की नाराजगी दूर करने के लिए भी हो सकती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT