हरदा में हुआ हादसा
हरदा में हुआ हादसा Social Media
मध्य प्रदेश

हरदा में हुआ हादसा, सागौन से भरे ट्रक में बाइक घुसने से चालक की दर्दनाक मौत

Author : Priyanka Yadav

हरदा, मध्यप्रदेश। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की खबरें तेजी से बढ़ रही हैं, रोजाना ही कहीं न कहीं से सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं, फिर हादसे का एक और ताजा मामला हरदा से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के हरदा में हुआ दर्दनाक हादसा, सागौन से भरे ट्रक में बाइक घुसने से चालक की मौत हो गई है।

हरदा में रविवार देर रात हुआ हादसा

मध्यप्रदेश के हरदा में रविवार देर रात हुआ हादसा, मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर हरदा के पास सागौन से भरे ट्रक में बाइक घुस गई, हादसे में बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की, बताया जा रहा है कि मृतक रनहाई कला गांव का निवासी था।

मिली जानकारी के मुताबिक :

हरदा में वन जांच नाके के पास सागौन से भरा ट्रक सड़क किनारे खड़ा था, ट्रक ड्राइवर वन जांच नाके पर दस्तोवज चेक कराने गया था, उसी दौरान इंदौर हंडिया की ओर से तेज रफ्तार एक बाइक से दो युवक हरदा आ रहे थे, वन जांच नाके के पास खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में भरी सागौन की लकड़ियों से बाइक टकरा गई। जिससे बाइक चालक राजेश पिता रमेश चौहान (35) निवासी रनहाई कला की मौत हो गई वहीं, बाइक सवार अन्य युवक को हल्की चोट आईं।

बताते चलें कि कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में तेजी से हादसे हो रहे हैं, सड़क हादसे का यह पहला मामला नहीं है, आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलती रहती हैं। ऐसे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है। इससे पहले भी कई हादसे हो चुके है, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- भिंड: डंपर ने ट्रैक्टर को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में कई सफाईकर्मी घायल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT