भोपाल में हुआ हादसा
भोपाल में हुआ हादसा Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल में हुआ हादसा : डिवाइडर से टकराने के बाद कार में लगी भीषण आग

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में हादसों की खबरें तेजी से बढ़ रही हैं, अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हादसे की खबर सामने आई है। राजधानी भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे के पास एक कार डिवाइडर से टकरा गई। वहीं, डिवाइडर से टकराने के बाद कार में भीषण आग लग गई।

युवती कार ड्राइव कर रही थी :

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कार डिवाइडर से टकराई, मिली जानकारी के मुताबिक कार युवती ड्राइव कर रही थी। ये हादसा होते ही कार से धुआं निकलता देख कार चला रही युवती तुरंत सुरक्षित बाहर निकल आई। उसके बाद कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, कार जलकर खाक हो चुकी थी।

एमपी नगर थाना प्रभारी ने बताया-

एमपी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि आयुषी पुत्री श्याम सिंह, कीलनदेव अपार्टमेंट में रहती हैं। वह एचडीएफसी बैंक में कार्यरत है, शुक्रवार रात आयुषी अपने दोस्त से मिलकर रात अपने घर जा रही थी। इस दौरान बोर्ड ऑफिस चौराहे पर उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई, इस बीच कार में अचानक आग लग गई।

घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची :

इस घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी। माता मंदिर फायर स्टेशन से मौके पर पहुंचे चालक प्रदीप श्रीवास, फायरमैन देवराज एवं राशिद पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि कार पूरी तरह जल चुकी है।

MP में सड़क दुर्घटना का कहर तेजी से जारी :

आपको बताते चलें कि एमपी के कई जिलों में हादसों की खबरें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं, सड़कों पर आए दिन मौत का तांडव देखने को मिलता है, इससे पहले भी हादसे के कई मामले सामने आ चुके हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- मजदूरों से भरी बस हाईवे अनियंत्रित पर होकर पलटी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT