जबलपुर में हादसा
जबलपुर में हादसा Social Media
मध्य प्रदेश

जबलपुर में हादसा: बस पलटने से एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल, मची अफरा-तफरी

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • हादसे का ताजा मामला जबलपुर से सामने आया

  • जबलपुर के खजरी खिरिया बायपास में बस पलटी

  • तेज रफ्तार बस पलटने से कई यात्री घायल

  • दर्दनाक हादसे की घटना से मची अफरा-तफरी

जबलपुर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में नहीं थम रहा हैं सड़क हादसों का कहर, बता दें कि तमाम कोशिशों के बाद भी मध्यप्रदेश में हादसे रुकने की बजाय दिन पर दिन बढ़ रहे हैं, बता दें कि अब मध्यप्रदेश के जबलपुर में भीषण हादसा हुआ है, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में बस पलटने से हुआ दर्दनाक हादसा।

जानिए कैसे हुआ हादसा :

आज मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले से हादसे का ताजा मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह जबलपुर के खजरी खिरिया बायपास में तेज रफ्तार बस पलटने से उसमें सवार एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए, बस पलटने के बाद यात्री चीखने चिल्लाने लगे।

मौके पर पहुंची पुलिस :

बता दें कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाया, वहीं घटनास्थल पर मौजूद माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि बस पलटने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, पुलिस इस हादसे की जांच करने में जुट गई है।

बता दें कि कोरोना संकट के बीच बीते दिनों हुए सीधी बस हादसे ने जहां मध्यप्रदेश को हिला कर रख दिया है वहीं इस हादसे के बाद भी नहीं लिया जा रहा सबक, मध्यप्रदेश में ओर तेजी से सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है, बीते दिन तिलवारा क्षेत्र में हाइवे पर हुए सड़क हादसे में एक पुलिस आरक्षक समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, 48 घंटे के भीतर जबलपुर में दूसरा सड़क हादसा सामने आया। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- डंपर और आयशर की हुई टक्कर में पुलिस आरक्षक समेत चार की मौत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT