सतना में हृदय विदारक हादसा
सतना में हृदय विदारक हादसा Social Media
मध्य प्रदेश

सतना में हृदय विदारक हादसा… एक घर में आग लगने से मां और दो मासूमों की दर्दनाक मौत

Priyanka Yadav

सतना, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के सतना जिले में हृदय विदारक हादसा हो गया। यहां एक घर में अचानक आग लगने से दो बच्‍चों सह‍ित मां ज‍िंंदा जल गई है। एक साथ हुई तीन मौतों से विचलित परिजनों का गुस्सा भड़का, तो उन्होंने अस्पताल में हंगामा कर तोड़फोड़ शुरू कर दी।

सतना शहर में हुआ बड़ा हादसा :

बता दें, दशहरे की रात सतना शहर में बड़ा हादसा हुआ है, शहर में अचानक एक घर में आग लगने से घर के अंदर मौजूद संध्या कुशवाहा और उसकी बेटी प्रियाजली कुशवाहा, बेटा तानिष कुशवाहा आग की चपेट में आ गए, देखते ही देखते आग ने तीनों को अपने आगोश में ले लिया। जिससे इनकी मौत हो गई।

नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया-

नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, बुधवार रात कोलगवां थाना क्षेत्र के पुरैनिहा गांव के एक मकान में अचानक आग लग जाने के कारण एक महिला व उसके दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। बताया गया है कि, अज्ञात कारणों से लगी आग पर जैसे-तैसे काबू पाकर जब घर के लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया, तब महिला और उसके दो बच्चे अचेत थे। पुलिस की मदद से तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

इधर जब डॉक्‍टरों ने बताया क‍ि, तीनों की मौत हो चुकी है तो परिजनों का गुस्सा भड़क उठा, उन्‍होंने हॉस्‍प‍िटल में जमकर हंगामा मचाया और तोड़फोड़ कर दी। नाराज लोगों ने मॉनिटर समेत अस्पताल के तमाम उपकरण फेंक दिए। अस्पताल में हंगामे की खबर मिली तो टीआई फोर्स के साथ वहां पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

प्रदेश में कुछ ज्‍यादा ही तहलका मचा रही हैं आगजनी की घटनाएं :

बता दें प्रदेश में आगजनी की घटनाएं कुछ ज्‍यादा ही तहलका मचा रही हैं, बीते दिनों ही भोपाल के छोला इलाके की एक झुग्गी में आग लग गई थी और देखते ही देखते झुग्गी से आग की लपटें उठने लगीं थी। जिसने पास की झुग्गी को भी चपेट में ले लिया था। वहीं, यह आग दो सिलेंडरों ने पकड़ी तो वे भी जलने लगे थे, ऐसे में जलते हुए गैस सिलेंडरों को बाहर फेंका गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT