आरोपी आरक्षक 'सुदेश खोड़े' की हुई मौत
आरोपी आरक्षक 'सुदेश खोड़े' की हुई मौत Social Media
मध्य प्रदेश

उज्जैन में जहरीली शराब मामले के आरोपी आरक्षक 'सुदेश खोड़े' की हुई मौत

Author : Priyanka Yadav

उज्जैन, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच उज्जैन में जहरीले नशीले पदार्थ के सेवन से कई लोगों की मौत हो गई थी, उज्जैन जहरीली शराब कांड के बाद मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़ी कार्रवाई की थी, बता दें कि बहुचर्चित मामले जीझंर कांड में उज्जैन के एसपी, एडिशनल एसपी, सीएसपी और अन्य कई पुलिसकर्मी को दोषी मानते हुए हटा दिया गया था, वही कुछ पुलिस कर्मियों को जेल भेजने की भी कार्रवाई की थी, जिसमें एक आरक्षक सुदेश खोड़े को भी जेल भेजा दिया गया था। अब मिली जानकारी के मुताबिक आरक्षक सुदेश खोड़े की जेल मौत हो गई।

आरक्षक सुदेश खोड़े की भेरूगढ़ जेल में मौत :

बता दें कि आरक्षक सुदेश खोड़े पूर्व में खारा कुआं थाने में पदस्थ थे, कुछ दिन पहले ही महाकाल थाने में सुदेश खोड़े का तबादला हुआ था, बता दें कि उज्जैन में जहरीली शराब से हुई कई लोगों की मौत के मामले के आरोपी आरक्षक सुदेश खोड़े की गुरुवार तड़के केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में मौत हो गई, मिली जानकारी के अनुसार देर रात आरक्षक सुदेश खोड़े की हृदयघात होने से मृत्यु हो गई है ।

जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया - देर रात लॉक अप होने के बाद हमें सूचना मिली थी कि आरक्षक सुदेश खोड़े की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया और तुरंत आरक्षक सुदेश खोड़े को जिला अस्पताल उपचार के लिए रेफर कर दिया गया था। मानसिक टेंशन के चलते इस तरह की घटना हुई है, इस संबंध में वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना दे दी गई है कि आरक्षक सुदेश खोड़े की भेरूगढ़ जेल में मौत हो गई है।

उज्जैन में जहरीली शराब कांड में 14 लोगों की हो गई थी मौत :

अक्टूबर में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कई मजदूरों की संदिग्ध अवस्था में मौत से सनसनी फैली हुई थी, बताते चलें कि शहर में जहरीली शराब पीने से 36 घंटे के दौरान 14 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने देर रात तक दबिश देकर मामले में शराब बनाकर बचने वाले यूनुस सहित 71 लोगों को गिरफ्तार किया था। बताते चलें कि इस मामले में महाकाल थाने में पदस्थ आरक्षक सुदेश खोड़े, खाराकुआं थाने में पदस्थ शेख अनवर व नवाज शरीफ को आरोपी बनाया गया था, तीनों के खिलाफ विभागीय जांच की गई थी, जांच में तीनों को दोषी पाया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT