मप्र में लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई
मप्र में लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

मप्र में लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई, सीईओ-पटवारी समेत इतने सस्पेंड

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही पर कार्रवाई का दौर जारी है। अब इन जिलों में लापरवाह अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई हुई है, कार्रवाई के दौरान सीईओ-पटवारी सहित सात को निलंबित किया गया है।

पन्ना जिले के पवई जनपद पंचायत सीईओ निलंबित :

मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पवई जनपद पंचायत के सीईओ को निलंबित कर दिया गया है। सीईओ प्रसन्न चक्रवर्ती को पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता, कर्तव्यविमुखता, गंभीर वित्तीय अनियमितता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार

संभागायुक्त मुकेश शुक्ला ने यह कार्रवाई मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के तहत की है। निलंबन अवधि में चक्रवर्ती का मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत निवाड़ी निर्धारित किया गया है। जनपद पंचायत पवई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चकवर्ती द्वारा किये गए भ्रष्टाचार के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जांच हेतु जांच समिति का गठन कर जांच प्रतिवेदन चाहा गया था। अधीक्षण यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं सहायक श्रम आयुक्त सागर संभाग सागर द्वारा जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिसका परीक्षण करने पर पाया गया कि चकवर्ती द्वारा विभिन्न गंभीर अनियमितताएं की गई थी।

अन्य कार्रवाई इन जिलों में हुई है-

ग्वालियर : जिले में निकाय चुनाव के बीच मतदाता पर्ची वितरण में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें निगम के दोषी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं।

जबलपुर : जबलपुर में मंजूरी विकासखंड में पत्नी के चुनाव प्रचार कर रहे एक प्राथमिक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

उज्जैन : जिले में नगर निकाय चुनाव में आचरण संहिता का उल्लंघन करने पर बिजली कंपनी के पश्चिम शहर संभाग उज्जैन के पदस्थ कनिष्ठ यंत्री संदीप कुमार उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

छतरपुर : जिले में विभागीय राजस्व अधिकारी ने राजस्व निरीक्षक मंडल सेड़वा तहसील बड़ा मलहरा धनगुवा के पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

वही जिले में अधिकारी नरेंद्र राजपूत उपयंत्री को निर्वाचन दायित्व में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।

खरगोन : जिले में प्रभारी सहायक, आयुक्त पिछड़ा वर्ग शेगाव तहसीलदार, खरगोन एसडीएम, लोक सेवा गारंटी, पीजी कॉलेज, पीएचई और अन्य विभाग को नोटिस जारी किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT