सोशल मीडिया पर कोरोना संबंधी भ्रामक खबरें वायरल कीं तो खेर नहीं
सोशल मीडिया पर कोरोना संबंधी भ्रामक खबरें वायरल कीं तो खेर नहीं सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

ग्वालियर : सोशल मीडिया पर कोरोना संबंधी भ्रामक खबरें वायरल कीं तो खेर नहीं

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। ट्विटर, फेसबुक, वॉट्सएप, इंस्टाग्राम व यू-ट्यूब इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोरोना को लेकर गलत व झूठी खबरें, आपत्तिजनक संदेश, वीडियो, तस्वीरें व ऑडियो क्लिप्स इत्यादि प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत इस संबंध में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। इस आदेश के उल्लंघन पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 और सूचना एवं प्रोद्योगिकी एक्ट के प्रावधानों के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शासन व प्रशासन द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं। इस सिलसिले में कोरोना संक्रमितों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए अस्पताल प्रबंधन, दवाओं के इंतजाम व एम्बूलेंस की व्यवस्था की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को दवाएं मुहैया कराने के साथ-साथ उन्हें वीडियो कॉलिंग के जरिए नियमित रूप से चिकित्सकीय सलाह भी दी जा रही है। प्रशासन के ध्यान में यह बात आई है कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोरोना को लेकर भ्रामक खबरें फैलाने से जनता के बीच पैनिक की स्थिति निर्मित होती है। साथ ही सरकारी मशीनरी के प्रति उत्तेजना भड़काने के प्रयास भी असमाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के जरिए किए जाते हैं। इस प्रकार के संदेश कई बार विभिन्न समुदायों की भावना को भड़काने का कार्य भी करते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखकर कलेक्टर सिंह ने मानव स्वास्थ्य, सुरक्षा व लोक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT