पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

चुनाव आयोग की कार्रवाई के बाद कमलनाथ ने 'आइटम' वाले बयान पर कही ये बड़ी बात

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी इमरती देवी को लेकर दिए बयान पर अब तक बवाल मचा हुआ है, बता दें कि मध्यप्रदेश में चल रहे 28 सीटों के उपचुनाव के बीच भाजपा और कांग्रेस के बीच तेजी से भी विवाद छिड़ रहा है, दरअसल एक सभा के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इमरती देवी को ‘आइटम’ कह दिया था जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है और उनसे स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया गया है।

जनता ने तो आइटम बोलने पर बजाई थी तालियां : कमलनाथ

चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है। कमलनाथ ने डबरा विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान आइटम कहने वाले बयान पर कहा कि मैंने जो कहा था उस पर तो जनता ने तालियां बजाई थीं और जनता खुश हुई थी फिर चुनाव आयोग ऐसी कार्रवाई क्यों कर रही है। बता दें कि एक निजी चैनल से बातचीत में कमलनाथ ने ये बयान दिया है।

बता दें कि आइटम वाले बयान के बाद पूरे देशभर में बवाल मच गया था और खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने कमलनाथ के इस बयान को गलत बताया था लेकिन कमलनाथ ने इसे राहुल गाँधी की व्यक्तिगत राय कहकर ख़ारिज कर दिया था, चुनाव आयोग ने कमलनाथ के खिलाफ इस शब्द बोलने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनका स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया, जिसके बाद एक निजी चैनल से बातचीत में कमलनाथ ने आइटम कहने वाले बयान पर कहा- जनता ने तो आइटम बोलने पर बजाई थी तालियां, कमलनाथ के बयान के बाद भाजपा ने फिर एक बार मोर्चा खोल दिया है।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- कमलनाथ से छीना स्टार प्रचारक का दर्जा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT