निष्पक्ष पत्रकारिता राज एक्सप्रेस की पहचान: कृषि मंत्री कमल पटेल
निष्पक्ष पत्रकारिता राज एक्सप्रेस की पहचान: कृषि मंत्री कमल पटेल Prafulla Tiwari
मध्य प्रदेश

निष्पक्ष पत्रकारिता राज एक्सप्रेस की पहचान: कृषि मंत्री कमल पटेल

Author : Prafulla Tiwari

होशंगाबाद। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि, आजादी से लेकर आज देश प्रदेश के चतुर्मुखी विकास तक मीडिया का बड़ा योगदान रहा है। दरअसल मीडिया जनता और व्यवस्था के बीच की एक कड़ी है और दैनिक राज एक्सप्रेस इस कड़ी के रूप में अपनी भूमिका का शानदार निर्वाह कर रहा है। उक्त बात मंत्री श्री पटेल ने जिला मुख्यालय पर दैनिक राज एक्सप्रेस के कार्यालय का शुभारंभ करते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में सोहागपुर विधायक ठा. विजयपाल सिंह भी मौजूद थे।

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि, 'राज एक्सप्रेस एक ऐसा समाचार पत्र जो शासन-प्रशासन और जनता के बीच एक सेतु का काम कर रहा है। निष्पक्ष तथ्यपरक पत्रकारिता राज एक्सप्रेस की पहचान रही है, जिसे वह कायम रखने में पूरी तरह प्रतिबद्ध है और यह प्रतिबद्धता उसके समाचारों में सा देखी जा सकती है।'

कार्यालय उद्घाटन अवसर पर होशंगाबाद रेंज की आईजी दीपिका सूरी राज एक्सप्रेस कार्यालय पहुंची और स्टाफ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'जिले में बेहतर कानून व्यवस्था देने के लिए पुलिस और पत्रकार को एक दोस्त की तरह काम करना होगा। हमारी आंख और कान मीडिया ही होते है। जो समाज की बारीक से बारीक समस्या को भी उजागर कर हमारा ध्यान उस ओर आकर्षित कराते हैं। कई ऐसे मामले या पीड़ित होते हैं जो किसी वजह से हमारे सामने नहीं आ पाते। उन मामलों के खुलासे या पीड़िता का दर्द भी हमे अखबारों के माध्यम से पता चलता है। जिसपर हम एक्शन लेते हैं।'

आईजी दीपिका सूरी ने कहा कि, 'वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी से मेरा पुराना परिचय है, जब मैं एसपी के पद पर यहां तैनात थी, तब से ही उनकी निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता से अवगत हूं। श्री तिवारी समाचारों में हमेशा गुणवत्ता एवं निष्पक्षता का संपादन करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने राज एक्सप्रेस परिवार को बधाई दी।'

निष्पक्ष पत्रकारिता राज एक्सप्रेस की पहचान: कृषि मंत्री कमल पटेल

कार्यालय शुभारंभ अवसर पर बधाई देने पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल ने कहा कि, 'पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रफुल्ल तिवारी वो नाम है जो खुद ही एक ब्रांड है। उन्हें किसी परिचय की जरुरत नहीं। उनकी निडर और निर्भीक लेखनी की वजह से होशंगाबाद जिले में जाना जाता है। यही वजह कि उन्हें भरत भूषण और साहित्यिक सम्मान मिला। यह सम्मान उनके अकेले का नहीं है। बल्कि पूरे जिले वासियों का है, यह हम सब के लिए सम्मान की बात।' श्री अग्रवाल ने कहा 'श्री तिवारी जिस अखबार में भी रहे उसे बुलंदियों पर पहुंचा दिया। अब उनहें राज एक्सप्रेस की जवाबदारी मिली है। इस अखबार को भी वह अपनी लेखनी के दम पर बुलंदियों तक पहुंचा देंगे। उन्होंने समस्त राज एक्सप्रेस परिवार को बधाई दी।'

इस दौरान ब्यूरो के प्रफुल्ल तिवारी ने पुष्पगुच्छ एवं माँ नर्मदा का स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। इस दौरान प्रखर समाजसेवी डीएस दांगी, विकास नारोलिया, संजय दीवान कल्लू भैया, गौरव थापक, नर्मदांचल पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रशांत दुबे, वरिष्ठ पत्रकार शिव भारद्वाज इटारसी, रत्नेश दुबे, रूवेज पठान, वरिष्ठ पत्रकार संजय उपाध्याय, ब्रजेन्द्र सिंह जाट, प्रदीप गुप्ता, हिना अली, नेहा मालवीय, सूर्यकांत पौराणिक, मोहनदास वैरागी, हेमंत राजपूत, विवेक बरार, गोविन्द चौधरी विजय कुम्भारे, जाकिर खान, अंशुल पाण्डेय, दुर्गेश परमाल, राज घ्यारे, सौरभ थापक, प्रदीप पाठक, इंद्रकुमार सोनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT