MP में स्कूल-कॉलेज के बाद अब आंगनबाड़ियां भी बंद
MP में स्कूल-कॉलेज के बाद अब आंगनबाड़ियां भी बंद Priyanka Yadav -RE
मध्य प्रदेश

कोरोना इफ़ेक्ट : MP में स्कूल-कॉलेज के बाद अब आंगनबाड़ियां भी बंद

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस से रोकथाम के मद्देनजर प्रदेश भर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को आगामी 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शनिवार को इस संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टरों को जारी आदेश के तहत सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को तत्काल प्रभाव से आगामी 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेश सरकार ने सभी कलेक्टरों को जारी किए निर्देश :

वर्तमान में शालाओं का संचालन स्थगित होने के कारण सांझा चूल्हा कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में नाश्ता एवं भोजन प्रदाय प्रभावित होने से आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज तीन से छह वर्ष के बच्चों को भी आंगनबाड़ी के अन्य हितग्राहियों के साथ टेक होम राशन प्रदाय किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त बच्चों के वजन एवं ऊंचाई मापने की कार्यवाही गृह भेंट के दौरान की जाए।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देश :

इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी, स्वच्छता एवं सतर्कता के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। ‘आंगन कार्यक्रम’ डे केयर सेंटर का क्रियान्वयन आगामी आदेश तक स्थगित रखा जाए। पोषण पखवाड़ा के कार्यक्रमों में जन सहभागिता सीमित रखी जाए तथा पखवाड़ा की शेष गतिविधियों का यथावत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

आपको बताते चलें कि 13 मार्च को कोरोना वायरस से कई हिस्सों में प्रकोप को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया था। जहां मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर एहतियात के लिए चर्चा की वहीं स्कूल शिक्षा ने आगामी आदेश तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया था ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT