प्रॉपर्टी डीलर का गोली मारकर मर्डर करने वाले सभी आरोपी बेसुराग
प्रॉपर्टी डीलर का गोली मारकर मर्डर करने वाले सभी आरोपी बेसुराग Social Media
मध्य प्रदेश

प्रॉपर्टी डीलर मर्डर केस के सभी आरोपी बेसुराग, हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस ने झांसी-सागर में डाला डेरा

Faraz Sheikh

भोपाल, मध्यप्रदेश । निशातपुरा में प्रॉपर्टी डीलर का गोली मारकर मर्डर करने वाले सभी आरोपी बेसुराग हैं। आरोपियों की तलाश में निशातपुरा थाने की तीन टीमें व क्राइम ब्रांच की एक टीम जुटी है। सागर और झांसी में मुख्य आरोपी सलमान की लोकशन ट्रेस हो रही है। हालांकि उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस की दो टीमें इन दोनों शहरों में डेरा डाले हुए हैं। वहीं पुलिस की एक टीम उसके भाई व अन्य आरोपी की तलाश में इंदौर में उनके संभावित ठिकानों पर मुखबिर की सूचनाओं के आधार पर दबिश दे रही है। भोपाल सहित आस पास के आउटर इलाकों में बदमाशों की तलाश में होटल, लॉज व फार्म हाउसों में क्राइम ब्रांच सूचनाओं के आधार पर सर्चिंग कर रही है। हालांकि आरोपियों का अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

उल्लेखनीय है कि सैयद अली उर्फ बन्ना भी निगरानी बदमाश था। दोस्त के साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिए आधी रात में एक दर्जन गुर्गों के साथ आरोपियों के घर पहुंचा। यहां आरोपियों ने उसे घेरकर गोली मार दी। गोली उसकी कनपटी में लगी। वारदात गुरुवार देर रात की है। दूसरे दिन शुक्रवार को अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। बुधवारा का रहने वाला सैय्यद अली उर्फ बच्चा (28) प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। बीते गुरुवार को उसके साथी फैजल अब्बास का हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहने वाले सलमान एमआईजी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। सलमान ने फैजल के साथ मारपीट कर दी थी।

यह बात अली को पता चली तो गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे वह एक दर्जन गुर्गो को साथ लेकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुंच गया। वहां सलमान गिरोह भी पहले ही तैयारी से था, आमने सामने दोनों गिरोह की भिड़ंता हुई। इस दौरान फायरिंग में गोली अली को लगी और इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। पुलिस ने हत्याकांड के बाद सलमान उसके भाई इरशाद व दानिश माया को नामजद आरोपी बनाया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही अन्य आरोपियों के नाम का खुलासा हो सकेगा।

आरोपी ने की एक और वीडियो वायरल

हत्याकांड के मुख्य आरोपी सलमान एलआईजी ने सोमवार तड़के एक और वीडियो वायरल किया है। जिसमें उसने दावा है कि हत्या उसने नहीं की है। मृतक के एक साथी से गोली चली। यह जानकारी मौत से पूर्व मृतक अली ने अपने पिता को बता दी थी। घटना के समय अली के साथ एक मंडी का कारोबारी भी मौजूद था। सलमान पुलिस से बचने लगातार स्वयं को निर्दोष बता रहा है। उसने दावा किया है, कि वह जल्द थाने में सरेंडर करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT