Bhopal Accident
Bhopal Accident Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल सड़क हादसे में एंबुलेंस ड्राइवर और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की मौत, CM यादव ने जताया दुःख

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • राजधानी भोपाल में एक भीषण हादसा

  • यात्री बस और एंबुलेंस की भिड़ंत में दो की मौत

  • इस हादसे पर CM यादव ने जताया दुःख

Bhopal Accident: एमपी की राजधानी भोपाल में एक भीषण हादसा हुआ है, भोपाल के बैरसिया में एक यात्री बस और एंबुलेंस की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एंबुलेंस ड्राइवर और मेडिकल टेक्नीशियन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि, कई यात्री घायल है।

हादसे पर CM यादव ने जताया दुख:

इस हादसे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुःख जताया है, सीएम ने कहा- भोपाल-बैरसिया रोड पर एंबुलेंस एवं बस के टकराने से हुई दुर्घटना का दु:खद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति दें‌, जो लोग‌ इस हादसे में घायल हुए हैं, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

भोपाल के बैरसिया में हुए सड़क हादसे में अनमोल ज़िंदगियों के काल कवलित होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। शोकमय परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति दें एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
वीडी शर्मा

भोपाल के बैरसिया में हुआ ये भीषण हादसा :

ये हादसा भोपाल के बैरसिया में शुक्रवार को हुआ यहां एक यात्री बस और एंबुलेंस की भिड़ंत में एंबुलेंस ड्राइवर और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की मौत हो गई। वहीं, बस ड्राइवर, कंडक्टर सहित 6 से अधिक यात्रियों को चोटें आई हैं। सभी को बैरसिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।

बता दें, मध्य प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ आसमान छू रहा है। कई जिलों से रोजाना हादसे की खबरें सामने आ रही है। इससे पहले मध्यप्रदेश के मैहर जिले में अमदरा थाना क्षेत्र के बारी गांव के निकट एक तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मृत्यु हो ग । पुलिस सूत्रों के अनुसार- इस हादसे में मृत दोनों व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वाहनचालक ने बाइकसवारों को पीछे से टक्कर मारी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT