जैन समुदाय निकालेगा रैली, मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन
जैन समुदाय निकालेगा रैली, मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन Social Media
मध्य प्रदेश

तीर्थस्थल को पर्यटन स्थल बनाने से नाराज जैन समुदाय निकालेगा रैली, मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन

Raj News Network

भोपाल, मध्यप्रदेश। जैन समाज के महातीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल बनाने का देश भर में विरोध शुरू हो गया है। इसी विरोध के चलते राजधानी में बुधवार को जैन समाज की विशाल मौन रैली निकलेगी। समाज ने शहर को बंद रखने का भी ऐलान किया है। जुलूस को व्यावसायिक, सामाजिक संगठनों का समर्थन भी मिला है।

जैन कमेटी ट्रस्ट के अनुसार :

श्री दिगंबर जैन कमेटी ट्रस्ट के अनुसार, बुधवार को दोपहर 12 बजे इमामी गेट पर मुनि संघ के सानिध्य में विशाल सभा होगी। इसमें लगभग 20 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है। सभी के बाद मौन जुलस शुरू होगा। जो सोमवारा, लखेरापुरा, चौक, सर्राफा, इब्राहिमपुरा, सुल्तानिया रोड, कमला पार्क से होकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचेगा। वहां सकल जैन समाज द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। रैली में सभी महिलाएं निर्धारित रंग के केसरिया वस्त्र एवं पुरुष सफ़ेद रंग पहनकर शामिल होंगे। उधर, मंगलवार को भोपाल में विराजमान आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के शिष्य मुनिश्री आदित्य सागर महाराज ने कहा श्री सम्मेद शिखरजी हमारा था हमारा है और हमारा ही रहेगा। हम सभी मिलकर महातीर्थ सिद्धों की भूमि की पवित्रता विशुद्धि नष्ट नहीं होने देंगे।

मुख्यमंत्री ने दिलाया भरोसा :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जैन समाज के विधायकों, अधिकारियों और वरिष्ठ जनों के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने आस्था के केंद्र महातीर्थं सम्मेद शिखरजी मामले में समाज को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया है।

इस बैठक में मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, पूर्व मंत्री जयंत मलैया, विधायक पारस जैन, शैलेन्द्र जैन, सुरेन्द्र पटवा, लीना जैन, जस्टिस अभय गोहिल समाज के आइपीएस, आइएएस अधिकारी, दिगंबर जैन ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज बांगा, जस्टिस एन के जैन, मनोज आरएम, मनोज प्रधान, अमित तड़ैया आदि मौजूद थे।

जैन समाज ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, उमा भारती सहित अनेक जनप्रतिनिधियों से भी समाज ने सहयोग मांगा है। जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश तातेड एवं श्री आदिनाथ संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कोठारी ने कहा श्री सम्मेद शिखरजी मामले में संपूर्ण समाज एकसाथ होकर विरोध कर रही है और प्रतिष्ठान बंद के साथ सभी एक साथ मौन रैली में शामिल होंगे।

व्यापारी संघ संस्थाओं ने किया सपोर्ट:

सम्मेद शिखरजी तीर्थ मामले में भोपाल चेंबर आफ कामर्स, राजधानी वस्त्र व्यवसायी संघ, न्यू मार्केट व्यापारी एसोसिएशन, होलसेल रेडीमेड कपड़ा बाजार चौक, भोपाल किराना महासंघ, दाल चावल एसोसिएशन, भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन, सराफा बाजार, लोहा व्यापारी संघ, फूल माली महापंचायत, करणी सेना परिवार, वैश्य महासम्मेलन, इंद्रपुरी मार्केट एसोसिएशन, बरखेड़ा कपड़ा बाजार कपड़ा व्यापारी संघ, संत हिरदाराम नगर बर्तन व्यवसाई संघ संस्थाओं ने अपना सपोर्ट देते हुए दुकाने बंद रखने का फैसला किया हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT