MP को मिला 'Most Film Friendly State' का अवॉर्ड
MP को मिला 'Most Film Friendly State' का अवॉर्ड Social Media
मध्य प्रदेश

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा- MP को मिला 'Most Film Friendly State' का अवॉर्ड

Priyanka Yadav

National Film Awards 2022 : आज नेशनल मीडिया सेंटर में 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (68th National Film Awards) का ऐलान किया गया है। इसमें मध्य प्रदेश को मोस्ट फ्रेंडली फिल्म स्टेट का अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है, वहीं इस पुरस्कार में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को स्पेशल मेंशन किया गया है।

मध्यप्रदेश को मिला ये पुरस्कार :

आज 68वेंराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में मध्यप्रदेश को 'Most Film Friendly State' अवॉर्ड का सम्मान प्राप्त हुआ है। बता दें, हम सभी के लिये अत्यंत हर्ष व गौरव का विषय है कि 68वें National FilmAwards2022 में मध्य प्रदेश को सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य के रूप में चुना गया है। इस उपलब्धि के लिए सीएम ने सभी को हार्दिक बधाई दी है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा-आज 68वें #NationalFilmAwards में मध्यप्रदेश को 'Most Film Friendly State' अवॉर्ड का सम्मान प्राप्त हुआ। इस पुरस्कार के लिए TeamMP, नागरिकों एवं फिल्म उद्योग से जुड़े सभी साथियों को बधाई।

मैं फिल्म इण्डस्ट्री से जुड़े सभी साथियों को असीम सौंदर्य से समृद्ध मध्यप्रदेश में आमंत्रित करता हूं। आपको यहां शानदार लोकेशन, सहयोगी #TeamMP, उत्कृष्ट कलाकार के साथ-साथ आतिथ्य का सुख मिलेगा। अतिथि देवो भव: के भाव से मध्यप्रदेश पूर्ववत आपका स्वागत करेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

नई दिल्ली में की गई 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा-

बताते चलें कि, 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा नई दिल्ली में की गई है इस साल फीचर फिल्म श्रेणी में 305 फिल्मों को नामांकन मिला है। इस साल फीचर फिल्म जूरी का नेतृत्व फिल्म निर्माता विपुल शाह ने किया, पुरस्कारों की घोषणा जूरी सदस्य धरम गुलाटी ने की है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार इस साल के अंत में एक समारोह में दिए जाएंगे। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर देखिए विजेताओं की लिस्ट-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT