अवैध झोपड़ी और अधूरी सड़क
अवैध झोपड़ी और अधूरी सड़क Shrisitaram Patel
मध्य प्रदेश

अनूपपुर : अतिक्रमणकारी महिला से हार गया प्रशासन

Author : Shrisitaram Patel

अनूपपुर, मध्य प्रदेश। नवनिर्मित संयुक्त बालक एवं बालिका छात्रावास के साथ अन्य नवीन कार्यालय तक पहुंचने के लिए सड़क का निर्माण कराया जा रहा था, लेकिन जैसे ही मुख्य मार्ग से सड़क को जोड़ने का समय आया तो अतिक्रमणकारी महिला के द्वारा अभद्रता करते हुए अपने कब्जे का हक बताकर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया, जबकि उक्त भूमि शासकीय अभिलेख में दर्ज है, विवाद के चलते सड़क निर्माण अधूरा है और प्रशासन इस पर रूचि लेता दिखाई नहीं दे रहा है।

अवरुद्ध कर दिया मार्ग :

जिला पंचायत अनूपपुर के ठीक सामने प्रतीक होटल के बगल से संयुक्त सौ सीटर बालक/बालिका छात्रा वास पहुंचने के लिए मार्ग का निर्माण वान्या बिल्डकॉन कंपनी के माध्यम से कराया जाना था, लेकिन सड़क अंतिम छोर पर पहुंच पाती कि बीच सड़क में बनी अवैध झोपड़ी के माध्यम से महिला सफल हो गई। वजह यह है कि द्रोपती रजक पति रवि रजक नाम की महिला के द्वारा हठ धर्मिता अपनाते हुए अनावश्यक रूप से अवैध स्टोर रूम में कब्जा जमा रखा है और प्रशासन उसे खाली करवाने में नाकाम साबित हो रहा है।

अभद्रता पर उतारू महिला :

जानकारी के अनुसार पूर्व में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद जीएडी भवन कक्ष निर्माण कर रहे ठेकेदार ने स्टोर रूम की चाभी उक्त महीला को रहने के लिए दी थी और यह हिदायत भी दी थी कि सड़क निर्माण शुरू होगा तो वह अपना कब्जा हटा लेगी, लेकिन अब महिला पूर्णत: अभद्रता पर उतारू हो गई है और किसी भी सूरत में जगह खाली करने में तौयार नहीं है।

ले लिया पीएम आवास का लाभ :

नवनिर्मित सड़क में अवैध रूप से कब्जा जमाये बैठी महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् उसके ग्राम बरबसपुर में घर का निर्माण हुआ है, उसके बावजूद भी जिला पंचायत के सामने शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर लिया है, यही नही जानकारी के अनुसार द्रोपती नगरपालिका के रैन बसेरा में केयर टेकर के पद पर एक वर्षो से पदस्थ है, कब्जा जमाने के फेर में उक्त महिला शासकीय भूमि को छोड नही रही है, वही सड़क निर्माण रूकने के बाद भी जिला प्रशासन उक्त महिला से अतिक्रमण भूमि को खाली नही करा सकी।

इनका कहना :

मामला संज्ञान में है, उक्त महिला को समय दिया गया है, समय-सीमा अतिक्रमणमुक्त कराकर सड़क का निर्माण पूर्ण कराया जायेगा।
कलमेश पुरी, एसडीएम अनूपपुर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT