SDM की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़ित पुत्र ने किया आत्महत्या का प्रयास
SDM की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़ित पुत्र ने किया आत्महत्या का प्रयास Sitaram Patel
मध्य प्रदेश

एसडीएम की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़ित पुत्र ने किया आत्महत्या का प्रयास

Shrisitaram Patel

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। प्रशासन में ऊंचे पद पर विराजमान अनुभाग अधिकारी कोतमा से तबादला हो जाने के बाद अपने ही घर में गहनों की चोरी के इल्जाम में घर में काम करने वाले नौकर पूरन केवट को संदेह के तौर पर लगातार चार दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था। अनुभागीय अधिकारी राजस्व के ऊपर आरोप लगे हैं कि उनके द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जबरन आरोप लगाकर प्रताड़ित किया जा रहा है साथ ही उनके रिश्तेदारों में छापामार कार्यवाही कर पारिवारिक कलह उत्पन्न किया जा रहा है, जिससे बहनोई के यहां बहन और बहनोई के रिश्तों में दरार पड़ना शुरू हो गई है इसी मानसिक प्रताड़ना को लेकर पीड़ित पूरन केवट द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया।

एसडीएम के घर में हुई गहनों की चोरी :

अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत एसडीएम के घर में हुई गहनों की चोरी को लेकर कोतमा पुलिस द्वारा पूरन केवट उर्फ सन्नी को लेकर 3 दिन से थाने में बुलाकर लगातार पूछताछ की जा रही थी, जिसके बाद रविवार को पूरन केवट की बहन एवं बहनोई के घर पहुंच पुलिस द्वारा गहनों की तलाश में पूछताछ एवं घर की तलाशी ली गई। जिसके बाद पूरन के घर बहन के पति द्वारा पारिवारिक समस्या और कलह उत्पन्न हो गई। जिसको लेकर पूरन केवट ने रविवार की दोपहर आत्महत्या का प्रयास किया।

यह है मामला :

4 दिन पूर्व एसडीएम कोतमा के यहां उनकी पत्नी का बहुमूल्य आभूषण गुम हो गया। जिसको लेकर एसडीएम द्वारा को थाने में शिकायत की गई, जिसके बाद गहने चोरी को लेकर पुलिस द्वारा जांच के लिए घर पर काम कर रहे नौकर पूरन को संदेह के तौर पर थाना ले आया गया। गहने की चोरी को लेकर पूछताछ की गई। जिसके बाद रविवार की सुबह पूरन केवट के बहन के यहां पुलिस द्वारा घर पहुंच पूछताछ एवं घर की तलाशी ली गई। इसके बाद से पूरन की बहन के परिवार में रिश्तो में दरार पड़ना चालू हो गई थी, जिसको लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर पूरन द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया। आत्महत्या के प्रयास के दौरान मोहल्ले के कुछ लोगों ने पूरन को आत्महत्या के प्रयास से बचाया, जिसे लेकर थाने पहुंच गए।

भारी बारिश में एसडीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन :

एसडीएम द्वारा पद का दुरुपयोग कर मानसिक प्रताडऩा का आरोप लिखित में कोतमा थाने में रामरति केवट द्वारा ज्ञापन में दिया गया। वही साथ में पूर्ण केवट को आत्महत्या के प्रयास से बचा कर लाए हुए युवाओं द्वारा और पूरन की मां के द्वारा भारी बरसात में एसडीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने थाने की परिसीमा के अंदर ही बैठ गए जिसके बाद कोतमा अनुभाग पुलिस एवं कोतमा थाना प्रभारी के समझाइश एवं आश्वासन के बाद विरोध प्रदर्शन बंद हुआ। पूरन केवट की माता का कहना था कि अगर कहीं बेटे ने गलत किया है तो उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाए और अगर नहीं किया है तो मामला में पुलिस द्वारा तुरंत खत्म करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT