नगरपालिका प्रीमियर लीग का हुआ आगाज
नगरपालिका प्रीमियर लीग का हुआ आगाज Shitaram Patel
मध्य प्रदेश

Anuppur : नगरपालिका प्रीमियर लीग का हुआ आगाज, वार्ड क्रमांक 1 तथा 10 की टीम रही विजयी

Author : Shrisitaram Patel

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। रविवार को बिजुरी नगर में नगरपालिका प्रीमियर लीग मैच का आयोजन किया गया। जहां मैच के उद्घाटन सत्र में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया गया। जिसके पश्चात सभी वार्डों से आई हुई टीम के द्वारा खेल मैदान में मशाल मार्च निकालते हुए प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। जिसके पश्चात अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर टॉस कराया गया।

वार्ड 10 और 01 ने जीता मैच :

नगरपालिका प्रीमियर लीग का पहला मैच वार्ड क्रमांक 7 बी एवं वार्ड क्रमांक 10 के मध्य खेला गया। जहां वार्ड क्रमांक 10 ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 162 रनों का लक्ष्य वार्ड क्रमांक 7 बी की टीम के सामने रखा। जहां जवाबी पारी में वार्ड क्रमांक 7 बी की टीम 143 रन ही बना पाई तथा वार्ड क्रमांक 10 की टीम ने 19 रनों से मैच जीत लिया। इस मैच में अतिथि खिलाड़ी बालचंद को 39 गेंद में 106 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । दूसरा मैच वार्ड क्रमांक 1 तथा वार्ड क्रमांक 3 की टीम के बीच खेला गया। जिसमें वार्ड क्रमांक 1 ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। जिसके द्वारा 12 ओवर में 103 रनों का लक्ष्य वार्ड क्रमांक 3 की टीम के सामने रखा गया। जवाबी पारी में वार्ड क्रमांक 3 की टीम रोमांचक मुकाबले में 1 रन से मैच हार गई। इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी संजय सिंह को 3 ओवर में 13 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

यह रहे शामिल :

नगरपालिका प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम, श्रमिक नेता आनंद मिश्रा, बसपा नेता खुर्शीद अहमद, श्रमिक संगठन के देवेंद्र निराला सहित नपा उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, सीएमओ मीना कोरी, जावेद अहमद, सहित समस्त वार्डों के पार्षद एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी तथा खिलाड़ी एवं हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT